कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम- मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, गाली-गलौज सहित शराब पीने के लिए अवैध रूप से पैसे की वसूली करने वाले आरोपी को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है।प्रार्थी राजा महिलांग ने थाना गोबरा नवापारा आकर अपनी आपबीती बताया कि वह ग्राम तोरला में रहता है।जीवनयापन के लिए रोजी मजदुरी का काम करता है कि आज दिनांक 11.04.2022 को दिन के करीबन दो बजे गांव की गली तरफ से अपने घर के पास आ रहा था मेरी बडी बहन लीलेश्वरी महिलांग हमारे घर के दरवाजा के पास खडी थी उसी समय मेरा छोटा भाई नीरज महिलांग बाहर गली तरफ से आया और मुझसे शराब पीने के लिये 500रू मांगा मैने मेरे पास रूपये पैसा नही बोला तो वह आक्रोशित होकर शराब पीने के लिये पैसा नही दे रहे हो कहकर मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा गाली गलौच करने से मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुये मुझे लोहे के राड से मारा तो मेरे दाहिने हाथ के तरजनी ऊंगली के पास चोंट आई हैं। उक्त घटना को मेरी बहन लिलेश्वरी महिलांग व पडोसी मयंक कोसले देखे सुने व बीच बचाव किये है। मां बहन की गंदी गंदी गालीयां देने से सुनने में बहुत बुरा लगा। मामले में तत्काल एक टीम गठित कर थाना प्रभारी श्री बोधन साहू के नेतृत्व में आरोपी युवक की पतासाजी की गई।महज ही कुछ घंटों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया थाना लाकर आरोपी युवक के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज जान से मारने की धमकी देना एवं अवैध वसूली करने के आरोप में गोबरा नवापारा पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323,506,327 पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक हिरासत के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे रायपुर के सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।