अमलीपदर में रामनवमी भव्य रूप से मनाया गया आदर्श ग्राम अमलीपदर

0
Spread the love

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी गरियाबंद जिला उपब्युरो अमलीपदर में रामनवमी भव्य रूप से मनाया गयाआदर्श ग्राम अमलीपदर में श्री दुर्गा मंदिर एवं राम दरबार पर श्री राम भक्त परिवार अमलीपदर के विशेष प्रयास से आदर्श रामायण मंडली के द्वारा सुबह से भगवान श्री राम जानकी जी का अभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना किया गया खीर राम जन्म उत्सव मनाते हुए रामायण की कथा का पाठ किया गया जिसमें आचार्य पंडित युवराज पांडे जी द्वारा श्री राम कथा का वर्णन करते हुए राम जन्म के कथा पर प्रकाश डालते हुए राम जी के आदर्श मर्यादा करुणा कृपा और पुरुषार्थ वर्णन किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी उपस्थित होकर के कथा का रसपान किए तत्पश्चात शाम 4:00 बजे राम मंदिर में भव्य आरती का आयोजन आचार्य पंडित युवराज पांडे जी द्वारा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर के द्वारा कराया गया और श्री राम दरबार में विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया था जिसमें सभी श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किए ग्राम बदर के समस्त युवाओं के अथक प्रयास से विशाल शोभायात्रा निकाला गया जिसमें सभी युवाओं के नेतृत्व करते हुए श्री आचार्य युवराज पांडे जी उपस्थित थे एवं जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर समस्त महिलाओं के नेतृत्व करते हुए शोभायात्रा में सम्मिलित हुए एवं ग्राम के प्रमुख सरपंच सेवन पुजारी जी, निर्भय सिंह ठाकुर जी, श्रवण सतपति, श्री प्यारेलाल दुबे जी, मुनू दुबे, हरि महंती प्रेम राव जी वाघे, प्रमोद तिवारी, अनुराग वाघे, जिग्नेश पटेल, बल्लू पटेल, ब्रजेश पांडे जी, गोलू जैन विक्की सिंधी, तरुण सिंह राजपुरोहित एवं सभी युवाओं के उत्साह वर्धन करते हुए युवा प्रमुख अमर सतपतथि उपस्थितथे मयंक मिश्रा प्रतीक मिश्रा छोटु मिश्रा, नमन पांडे मुकेश पांडे केशव यादव अविनाश भोसले मनीष सिंहा निक्की दाऊ जयंत दुबे अजय सिन्हा मुकेश सिन्हा बंसी साहू लोकेश जैन विजय पटेल प्रदीप साहू श्रवण श्रीवास विक्रम नागेश एवं सभी युवा एवं महिला एवं ग्राम के सभी सम्मानीय जन उपस्थित थे शोभा यात्रा भंडारा रामायण पूजा अर्चना आदि सभी कार्यों में विशेष रुप से सहयोग एवं कार्य संचालन एवं सारे युवाओं के प्रतिनिधि आशुतोष सिंह राजपूत, मोनु सिन्हा उत्तम चक्रधारी शेरा प्रधान कमल सिन्हा गणेश सिन्हा प्रमोद पाडें विशेष पाडे जय राम पांडे राधे पाडें विजय पाडें संस्कार सतपतथि हरीश सिन्हा पूनु पाडें एवं श्री दुर्गा मंदिर सेवकों के प्रमुख संचालक हर्ष जैन , लोकेश सिन्हा, भोला त्रिपाठी डोमार यादव नंदू निषाद मनोज ध्रुव बसंत ध्रुव लोकेश बघेल दीपक बघेल भोज लाल साहू रौनक पांडे विशाल मिश्रा सागर मिश्रा सुजीत लकी हेमंत समर देवा ध्रुवा देवा बघेल डोमार सोनवानी अंशु मिश्रा हिमांशु शर्मा चंदू यादव सोनू यादव टिंकू राज तिवारी बेनू यादव लालू नागेश तनवीर निर्मलकर अतुल ताम्रकार त्रिभुवन ताम्रकार सभी कार्यक्रम में उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed