सब्जियों के दाम आसमान पर आम आदमी के घर का बजट बिगड़ रहा
कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम- पिछले दो सप्ताह से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। वहीं इन दिनों लगातार बढ़ रहे सब्जियों के कीमतों की वजह से न सिर्फ खाने का स्वाद फीका पड़ रहा है, बल्कि आम लोगो का घरेलू बजट भी गड़बड़ा रहा है। वैसे भी पेट्रोल और रसोई गैस के दामों ने आमजन की कमर तोड़कर रखी हुई है और अब सब्जी बाजार में रोजाना भाव में तेजी से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी बाजार में मिर्ची, धनिया, पत्ता गोभी, लौकी, बैगन, टमाटर, भिंडी, आलू समेत अन्य सब्जियों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे आमजनों के घरों का बजट बिगड़ रहा है। लोगों का कहना है कि एक तरफ रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं हो रहे है और दूसरी तरफ सब्जियों के लगातार बढ़ रहे दामों से जीवन-यापन करना पड़ रहा है। सब्जियों के लगातार बढ़ रहे दामों से सिर्फ आमजन ही परेशान नहीं है। बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से आकर सब्जी की दुकान लगाकर दिनभर की रोजी-रोटी कमाने वाले फुटकर सब्जी दुकानदार भी परेशान हो रहे है। नवापारा के कुुुछ सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जियों के दाम अधिक बढ़ने से ग्राहकी में कमी आ रही है, जिससे सब्जी बचने से खराब होने पर नुकसान हो रहा है।