जमीन हिस्सा बंटवारा एवं पैसे के नाम पर मारपीट थाने में अपराध दर्ज
कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम-जमीन बंटवारा और पैसों के लेनदेन के नाम पर एक ही परिवार के सगे संबंधियों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी दिलीप प्रजापति ने थाना आकर बताया कि वह नगर के वार्ड नम्बर 18 आलोक ट्रेडर्स गंज रोड के पास रहता है।और जीवनयापन के लिए वेल्डिंग दुकान चलाता है कि आज दिनांक 08.04.2022 के दोपहर लगभग 03.30 बजे मेरे पुस्तैनी घर पास में मै एवं मेरा बडा भाई आत्माराम प्रजापति छोटा भाई किर्तन व परिवार के अन्य सदस्य बेची गई जमीन की पैसे के बटवारे की बात कर रहे थे । उसी समय मेरे बडे भाई आत्मा राम प्रजापति का लडका विकाश एवं डायमंड तुम ज्यादा बात करते हो चाचा कहकर मां बहन की गंदी गदी गालिया देने लगे जिसे मेरे द्वारा मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये दोनो भाई एक राय होकर मेरे को हाथ मुक्का से मारपीट किये है, जिससे मेरे बाये गाल में दर्द हो रहा है एवं गिरने से मेरे दाहिने हाथ के अनामिका अंगुली में चोंट लगा है । घटना को पुरूषोत्तम कुंभकार एव परिवार के लोग देखे सुने है, एवं बीच बचाव किये है । मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करने से सुनने में बहूत खराब लगा। मामले में गोबरा नवापारा पुलिस ने मारपीट,जान से मारने की धमकी देना और गाली गलौज के तहत आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।