गोदाम से 5 कट्टा धान की चोरी आरोपी चोर को गोबरा नवापारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम– धान गोदाम से 5 कट्टा धान की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी आशुतोष जैन अरिहंत कालोनी नवापारा का निवासी है जीवनयापन के लिए विकाश इडंस्ट्रीज राजिम में विगत 05 वर्ष से मैनेजर के पद पर कार्यरत है।कृषि उपज मंडी के सामने नवापारा में गोदाम है, जिसमें धान खरीदी कर रखते है। गोदाम का देखरेख करने के लिए नंदकुमार साहू को रखे है और गोदाम का ताला चाबी नंदकुमार को दे दिया है । बीते कल 07 अप्रैल को सुबह 10 बजे गोदाम में 9550 धान कट्टा की गिनती कर रखा गया था । जो आज दिनांक 08.04.2022 को सुबह 11 बजे गोदाम में रखे धान को गोदाम में जाकर चेक किये तो 05 कट्टा धान किमती करीबन 3200 रूपये का नही था। धान चोरी होने के बारे में हेमाली/चौकीदारी करने वाले नंदकुमार साहू को पूछा तो 05 कट्टा धान को चोरी करना बताया। मेरे गोदाम में रखे 05 कट्टा सरना धान को नंदकुमार साहू ने रात्रि में गोदाम का ताला खोलकर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर चोरी कर ले गया है । धान चोरी के मामले में गोबरा नवापारा पुलिस ने आरोपी युवक नंद कुमार साहू के विरुद्ध आईपीसी की धारा 381,457 पंजीबद्ध कर आरोपी युवक को रायपुर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश के समक्ष न्यायिक हिरासत के लिए पेश किया है।