पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और अन्य चीजों के दामों में हो रही बढ़ोतरी से आम जनता परेशान-सौरभ शर्मा
कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम-पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और अन्य चीजों के दामों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में पूरे देश मे कांग्रेस का हल्ला बोल शुरू हो गया है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता महंगाई मुक्त भारत के नाम से देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में गोबरा नवापारा ब्लॉक् कांग्रेस के कांग्रेसियों ने ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मोदी सरकार होश में आओ होश में आओ पेट्रोल डीजल के दाम कम करो कम करो इस प्रकार के नारे भी लगाए गए।प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सौरभ शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई से पूरा देश चिंतित है, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है । युवा महामंत्री श्री राजा चावला ने कहा कि आज महंगाई से आम जनता त्रस्त है। पेट्रोल शीघ्र ही 120 रुपये तक पहुंचने वाला है। डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। रसोई गैस सिलेंडर 970 रुपये बिक रहा है। वहीं व्यावसायिक गैस सिलेंडर 2250 रुपये बिक रहा है। पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर महंगा होने से आने वाले दिनों में महंगाई की मार आम जनता पर पड़नी है। सब्जी, फल, किराना, कपड़े, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स सहित अन्य सामग्रियों के दाम बढ़ेंगे। भाड़ा पहले ही बढ़ गया है। बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की मांग उठने लगी है। आने वाले दिनों में बसों का किराया भी बढ़ेगा। इससे महंगाई 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ना तय है। ऐसे में आम जनता का जीना और मुश्किल होगा विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा जी, नगरपालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत ,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री राजा चावला,राम रतन निषाद, उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, पार्षद सभापति संध्या राव, अनूप खरे, हेमंत साहनी, मेघनाथ साहू, शाहिद रजा, तरुण कंसारी ,अजय गाडा,टिकेश्वर गिलहरे.बल्लु देवागंन.अनुभव जैन. सौरभ सोनी. मान सिगं .विक्की साहू. प्रतीक साहू .विक्रमं भोई .माखन निषाद .अर्जुन साहू,सुनील जैन, विक्रम भोई, गुड्डू मिश्रा,सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।