सीटू ने सेक्टर-5 के आवासों का किया सर्वे

0
Spread the love

भिलाई। टाउनशिप के एक-एक घरों में सर्वे करने पहुंचे सीटू नेताओं को सीपेज की समस्या सबसे ज्यादातर मिली। कार्यकारी अध्यक्ष पुरन वर्मा ने बुधवार को बताया कि टाउनशिप की समस्याओं को लेकर 10 दिवसीय जन जागरण अभियान की कड़ी में मंगलवार को सेक्टर-5 में चार टीमों ने 234 आवासों का सर्वे किया। जहां सीपेज सबसे बड़ी समस्या मिली। अधिकांश आवासों में सीपेज सबसे बड़ी समस्या के रूप में सामने आया। लगभग 43 घर ऐसे मिले जिनमें छज्जा या उसका कोई हिस्सा गिरा हुआ है। कई घरों में टपकता हुआ पानी भी मिला। दयनीय दशा में संयंत्र कर्मी जूझ रहे हैं।
पुराने जर्जर मकानों में तार फेल्टिंग किए जाने के बावजूद सीपेज हो रहा है। सीटू नेताओं ने बताया कि इसके लिए सिविल के किसी विशेषज्ञ से चर्चा करके आधुनिकतम तकनीकी से बेहतर उपाय किया जाए। किफायती दर पर तार फेल्टिंग किया जा सकता है। सीपेज की समस्या से निपटा जा सकता है। इससे न सिर्फ कंपनी का खर्च बचेगा बल्कि बार-बार तार फेल्टिंग की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed