मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा हड़ताल समर्थन में पहुंचे जिला पंचायत सभापति श्रीमति नेताम सरकार मनरेंगा अधिकारी कर्मचारियों की मांगो को जल्द से जल्द पूरा करे लोकेश्वरी नेताम। मैनपुर तहसील
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी उप जिला ब्यूरो गरियाबंद 7803017382
मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा हड़ताल समर्थन में पहुंचे जिला पंचायत सभापति श्रीमति नेताम सरकार मनरेंगा अधिकारी कर्मचारियों की मांगो को जल्द से जल्द पूरा करे लोकेश्वरी नेताम। मैनपुर तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मनरेंगा कर्मचारी महासंघ द्वारा अपने दो सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले तीन दिनों से धरना प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे है आज जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम मनरेंगा अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर रहे अधिकारी कर्मचारियों ने उन्हें ज्ञापन सौपा जिसे शासन स्तर पर पहुंचाकर जल्द समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी द नेताम ने मनरेंगा अधिकारी कर्मचारियों के मांगो का समर्थन करते हुए कहा अपने जायज मांगो को लेकर आज मनरेगा के अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे है जिसके कारण ग्रामीण इलाको मे सभी विकास कार्य ठप्प पड़े है मनरेंगा योजना के तहत प्रतिदिन मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र लगभग 15 हजार ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा था रोजगार बंद हो गई है ग्रामीण परेशान है इस क्षेत्र से पूर्व में भी लोग रोजगार के अभाव में पलायन कर आंध्रप्रदेश चले गये है इसलिए मनरेंगा अधिकारी कर्मचारियो के|||मांगो को राज्य सरकार गंभीरता पूर्वक ले और अपने वायदा अनुसार इनके सभी मांगो को पूरा किया जाये। इस मौके पर अध्यक्ष तोमेश्वर प्रसाद, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमति हीना नेताम, कार्यकारिणी अध्यक्ष पवन कुमार देवांगन, संरक्षक रमेश कंवर, सहसंरक्षक टंकघर वैष्णव, अजीत ध्रुव, कामिनी दीवान, हिरौंदी ठाकुर, शशि नागरची, शिवबसंत राठौर, डिगेश्वर ध्रुव, नोमेश्वरी ध्रुव, खिरसिंदुर बघेल, गौतम दीवान, चंद्रहास मरकाम, नकुल मरकाम, किशोर नेताम, टेसुलता ध्रुव तुलेश्वर साहू, दलगंजन तांती, धनेश्वरी साहू, भारती सलाम, रमेश प्रधान, चैनसिंग मरकाम, देवीसिंह नेताम, गणेश, रेखचंद बीसी, ओमप्रभा वट्टी, दीपक ध्रुव, सोमारू ध्रुव, जयलाल सोनवानी, नकुल मरकाम, खेलन नायक, चंदन सिंग, गुलाब राम, चुणामणी साहू, बलिराम मंडावी, गणेश यादव सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित थे।