देवभोग के ग्राम पंचायत बरबाहली के सरपंच पति के द्वारा 14 व 15 वित्त, मूलभूत राशि का गबन , बड़े पैमाने पर फर्जी आहरण किया गया है ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है |

0
Spread the love

देवभोग के ग्राम पंचायत बरबाहली के सरपंच पति के द्वारा 14 व 15 वित्त, मूलभूत राशि का गबन , बड़े पैमाने पर फर्जी आहरण किया गया है ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है |

सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ रिपोर्टर मैनपुर देवभोग दिलीप नेताम रुद्राक्ष नागेश – 8770420911 – 9343695207

देवभोग | बरवाली पंचायत के सरपंच पति पुनीत राम सिन्हा द्वारा जनता के साथ दादागिरी कर अप्रैल 2022 से फरवरी 2022 तक का शासन द्वारा स्वीकृत आवंटन राशि पंचायत के 14 15 वे वित्त व मूलभूत की राशि 73 48 हजार ₹723 का गबन किया गया यह राशि अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 का सरपंच पति पुनीत राम सिन्हा के द्वारा आहरण किया गया कार्यों की संपूर्ण प्रक्रिया देखा जाए तो मुख्य रूप से गठान का वर्मी कंपोस्ट ताका कूप निर्माण भूमि सुधार पुलिया निर्माण कहीं पर नहीं पटकना यहां तक की मोरिंगो के समीप कई लोगों पर सुख गड्ढा का निर्माण नहीं करवाना बाकी अन्य कार्यों का लेखा-जोखा जा सकता है जनता के द्वारा रोड का निर्माण किया गया है 500000 रुपए की स्वीकृति हुई है जिस में सीसी रोड का निर्माण बड़े ही घटिया नीति से बहुत ही कम मीटर वा सेंटीमीटर पर सीमेंट को सिमटा कर बिछाया गया इस ग्राम में सरपंच महिला सरपंच श्रीमती सुमित्रा बाई सिन्हा जी परंतु केवल नाम मात्र का सारे फैसले दादागिरी से सरपंच पति पुनीत राम सिन्हा जी लेते हैं पूछने पर मीडिया पत्रकार का मजाक उड़ाते हुए घर पर रहने के बावजूद उड़ीसा का नाम लेते हुए इंटरव्यू देने से इनकार करते हैं बल्कि सारा दायित्व महिला सरपंच श्रीमती सुमित्रा बाई है इसलिए आला अधिकारी से गुजारिश है कि इस पंचायत के आवंटन स्वीकृत राशि के द्वारा किए गए कार्यों की जांच पड़ताल कर ग्राम विकास की ओर ध्यान देवें वाह सच का आइना दिखाते हुए सरपंच पति को बर्खास्त करें

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed