गर्मी बढ़ते ही मार्केट में करसी की बढ़ी मांग 

0
Spread the love

कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़

मो-8770229548

-कोरोना काल में कुम्हारों को हुआ था नुकसान 

नवापारा राजिम-मौसम विभाग के अनुसार इस बार बहुत ज्यादा तकलीफ देने वाली गर्मी रहेगी।गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है।सुबह 7 बजे से ही सूर्य की तेज किरणें धरती पर पड़ रही है। सुबह 9 बजे के के बाद तेज तपिश का एहसास होने लगता है ।वैसे भी गर्मी अब 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है सुबह से ही पंखे कूलर का उपयोग होने लगा है बिना पंखे के लोग एक पल भी रह नहीं पा रहे है। ऐसे में ठंडे पानी के लिए जगह-जगह प्याऊ सेंटर भी खोला जा रहा है। शहर के सदर रोड में स्थित कुम्हार पारा इन दिनों देसी फ्रीज करसी की दुकानदारी से सजी हुवी है ।यहां छोटे बड़े दोनों तरह के करसी उपलब्ध हैं।मटका विक्रेता ने बताया कि 120 में बड़ा मटका मिलता है वही छोटे आकार वाले का रेट कम है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ग के लोग अधिकतर इसका उपयोग करते हैं सरकारी कार्यालय से लेकर प्राइवेट संस्थानों में भी लोग करसी का पानी पीते है।यह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी लाभकारी है।
फ्रिज और आरओ के बाद भी डिमांड कम नहीं- नगर में कुंभकार बड़ी संख्या में मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं कोरोना काल में इन्हें बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति सुधर रही है वैसे आजकल ज्यादातर घर में फ्रिज का उपयोग होता है और लोग आरो मशीन भी घरों में लगाते हैं इसके बाद भी करसी की डिमांड कम नहीं हुई है आज भी शौक से लोग इन्हें खरीदते हैं और शीतल पानी का लाभ लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed