छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ फिंगेश्वर इकाई के अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन देने पंहुचे -राजा ठाकुर

कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम-आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब 15 साल वनवास काट रहे थे तो पुरे प्रदेश घुम घुम कर जितने भी आंदोलन कर रहे थे सभी को जा जा कर समर्थन दे रहे थे और आज गंगा जल कि कसम खाकर चुनावी घोषणापत्र में नियमितिकरण कि बात कहीं थी लेकिन सरकार में आने के बाद तीन साल से अधिक समय बित जाने के बाद भी मनरेगा कर्मचारी महासंघ का नियमितीकरण नहीं हुआ है जिसे सरकार को तुरंत तत्काल करने कि आम आदमी पार्टी मांग करती है नहीं तो मनरेगा कर्मचारी महासंघ के साथ आम आदमी पार्टी भी आंदोलन में शामिल होंगे