मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत गरीब परिवारो का दिल जीत रही है भूपेश सरकार-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा

अभनपुर विधायक सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति जताया आभार
कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम-गोबरा नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सौरभ शर्मा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री राजा चावला ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना गरीब परिवारों के लिए कारगर और जनकल्याण कारी साबित हो रही है।हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति चाहता है कि जब वह बीमार पड़े तो उसे अपने इलाज के लिए भटकना न पड़े। छोटी छोटी बीमारी के लिए अपने काम धंधे बंद कर डाक्टरों से अपॉइंटमेंट लेना और कतार में लग कर इलाज कराने से हर कोई बचना चाहता है। लोगों की जरूरतों को ध्यान रख भूपेश सरकार के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ में शुरू की गई मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अब इन्हीं उद्देश्यों और लक्ष्यों को न सिर्फ पूरा कर रही है. बल्कि प्रदेश के सभी मोहल्ले में ही कैंप लगने से लोगों को इलाज में बहुत सहूलियत होने लगी है। स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के साथ गरीबों का त्वरित इलाज कर उन्हें स्वस्थ बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए कदम का ही परिणाम है।दरअसल मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत गरीब परिवारों का दिल जीत रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा-निर्देशन में 1 नवंबर 2020 को प्रदेश के गोबरा नवापारा नगर पालिका सहित 14 नगर पालिका निगमों में प्रारंभ हुई इस योजना से अभी तक 15 लाख से अधिक मरीजों का उपचार हो चुका है।मोबाइल मेडिकल यूनिट अंतर्गत लगने वाले कैम्प और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वालों की संख्या देखी जाए तो हर माह एक लाख से अधिक मरीज मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वस्थ हो रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर जिले के गोबरा नवापारा नगर पालिका परिषद अंतर्गत सभी 21 वार्डों में मुख्यमंत्री शहरी श्रम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के तहत कैंप लगाकर गरीब परिवारों के स्वास्थ्य की उचित देखभाल की जा रही है। -गोबरा नवापारा सहित नगरीय क्षेत्रों में गरीबों को मिल रहा है लाभ साथ ही नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के सभी 21 वार्डों में प्रतिदिन लगेंगे शिविर 1 नवम्बर 2020 को प्रदेश के 14 नगर पालिका/ नगर निगम में शुरू हुई 60 मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 20 हजार 500 शिविर में 14 लाख 31 हजार 383 मरीज लाभान्वित हुए हैं। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा अंतर्गत पहले दिन वार्ड नंबर 1 गोबरा बस्ती में सैकड़ों मरीजों ने इस योजना का लाभ उठाकर भूपेश सरकार के महती योजना की भूरी भूरी प्रशंसा की है। मोबाइल मेडिकल यूनिट से अब तक 15 लाख से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है। नगरीय क्षेत्रों में स्लम में रहने वाले मजूदरों, गरीबों के लिए यह योजना राहत के समान है।मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को गोबरा नगरपालिका में लागू करने के लिए अभनपुर के लाडले विधायक श्री धनेंद्र साहू नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष धनराज मध्यानी उपाध्यक्ष चतुर जगत, पार्षद व सभापति अनूप खरे, अजय साहू, मंगराज सोनकर, हेमन्त साहनी,अर्जुन साहू, फागु देवांगन, ब्लॉक उपाध्यक्ष निर्माण यादव, राकेश सोनकर, एल्डरमैन शाहिद रज़ा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुनील जैन, सौरभ सोनी,अजय गाड़ा, तरुण कंसारी, जिला महासचिव युवा कांग्रेस अनुभव जैन, माखन निषाद सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा के पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।