इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों का धमतरी में हुआ वृहद सम्मेलन

0
Spread the love

-नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रमेश सोनसायटी हुवे सम्मानित

कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़

मो-8770229548

नवापारा राजिम-छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक संघ एवं छत्तीसगढ़ जन कल्याण चिकित्सा समिति के बैनर तले 3 अप्रैल 2022 को डॉक्टर काउंट सीजर मैटी फादर ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी का पुण्यतिथि कृषि उद्यानिकी कॉलेज धमतरी में मनाया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर चंदन वंदन वंदन माल्यार्पण करने के बाद डॉक्टर काउंट सीजर मैटी के तैल चित्र पर चंदन वंदन माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई से आए निलेश थावरे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक संघ ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एके गजपाल अध्यक्ष अल्टरनेटिव चिकित्सक संघ छत्तीसगढ़ विशेष अतिथि डॉ अशोक दुबे रायपुर एवं मानस मर्मज्ञ वक्ता अर्जुन पुरी गोस्वामी रहे अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ नीलेश ने संघ की एकजुटता आम लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने पर बल दिया साथ ही डॉ एके गजपाल अध्यक्ष ने अल्टरनेटिव इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार शिक्षण प्रशिक्षण पर अधिक जोर दिया छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अशोक दुबे ने कंप्रेस चिकित्सा पर एवं फार्मेसी पर प्रकाश डाला मानस मर्मज्ञ गोस्वामी ने बसंत पर्व होली और हमारी भारतीय संस्कृति पर प्रकाश डाला संघ के महासचिव डॉ भुनेश्वर साहू ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति एवं फार्मा कोपिया पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आगाज हुआ सर्वप्रथम मां सरस्वती वंदना डॉ एमके सोनबेर के द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया कवियों ने अपनी अपनी रचना से लोगों को सम सामयिक घटना गजल शायर हास्य व्यंग शृंगार रस की रचना पाठ से खूब हंसाया लोटपोट किया खूब ताली बटोरी इसके साथ ही समसामयिक कविता ने लोगों को चिंतन करने पर विवश किया सभी लोगों ने मुक्त कंठ से कविता की तारीफ की गई कवियों में डॉक्टर भूपेंद्र सोनी डॉ रमेश कुमार सोनसायटी संतोष साहू प्रकृति छग्गूयास अडिल रामेश्वर साहू रंगीला ने अपनी प्रस्तुति दी तत्पश्चात कवियों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी स्तरीय होने के कारण लगभग 300 डॉक्टरों की उपस्थिति रही जिसमें समूचे छत्तीसगढ़ के ब्लॉक तहसील जिला प्रदेश बाड़ी की पदाधिकारियों के साथ ही सदस्यों की उपस्थिति रही कार्यक्रम में डॉक्टर डीआर सिंहा डॉक्टर के शेरवानी डॉक्टर बीआर देवांगन हलधर पटेल डॉक्टर एस के बनपेला डॉ कैलाश चंद्राकर बलराम राजपूत डॉ कमलजीत साहू डॉक्टर ओम प्रकाश साहू डॉक्टर भूपेंद्र सोनी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ उमाशंकर साहू डॉ उमेश सिन्हा डॉ घनश्याम साहू डॉ सी एल पटेल डॉ एमके सोनबेर डॉ नारायण सिन्हा डॉ प्रेम राम सिन्हा डॉक्टर चंद्रशेखर साहू डॉ रामेश्वर सोनवानी छोटेलाल धनकर डॉक्टर भीखम साहू डॉ धर्मेंद्र गुप्ता डॉक्टर हरेंद्र साहू इस प्रकार से छत्तीसगढ़ के सभी जगह से चिकित्सकों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर डीआर सिंहा एवं डॉक्टर के शेरवानी ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed