स्कूल को रोल मॉडल बनाने के लिए शिक्षक चूड़ामणि सोनवानी सम्मानित। अमलीपदर

0
Spread the love

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी उपजिला ब्यूरो गरियाबंद स्कूल को रोल मॉडल बनाने के लिए शिक्षक चूड़ामणि सोनवानी सम्मानित। अमलीपदर,गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में जिले के शिक्षकों को ऑनलाइन शून्य निवेश नवाचार प्रशिक्षण में 45 मॉड्यूल के माध्यम से अरबिंदो सोसायटी के द्वारा दो वर्षों में जिले के 31 शिक्षकों को अपने स्कूलों को रोल मॉडल के रूप में स्थापित करने के लिए सम्मानित किया गया। अरबिंदो सोसायटी के राज्य समन्वयक अनीष मौनस के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गरियाबंद में आयोजित सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र एवं बैनर का वितरण किया गया। वितरण समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर, जिला परियोजना अधिकारी चन्द्राकर एवम सहायक जिला परियोजना अधिकारी ने शिक्षकों को शून्य निवेश नवाचार को अपने विद्यालय में शत प्रतिशत लागू करने के लिये कहा। शून्य निवेश नवाचार प्रशिक्षण में दिये गए समस्त बिंदुओं की मॉनिटरिंग श्री अरबिंदो सोसायटी के किसी एक मेंटर के द्वारा चयनित विद्यालयों में सतत मोनिटरिंग कर लागू करने में मदद करेंगे। इस सर्टिफिकेट वितरण समारोह में गरियाबंद जिले के 31शिक्षको के सम्मानित किया गया।गरियाबंद मैनपुर विकासखंड से श्री चूड़ामणि सोनवानी शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुरलापारा, को शून्य निवेश नवाचार को अपनी शालाओं में सफलतापूर्वक लागू करने के लिए अरबिंदो सोसायटी के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री करमन खटकर गरियाबंद शिक्षा अधिकारी के हाथों सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed