पुलिया की हुई स्वीकृत गड्ढ़ा खोदकर दिया छोड़ ग्रामीणो को आने जाने में होती है परेशानी खजुरपदर की ये हैं कहानी आखिर समस्या का होगा कैसे समाधान
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी उपजिला ब्यूरो गरियाबंद मैनपुर विकास खण्ड के अंर्तगत अंतिम छोर में बसा हुआ ग्राम पंचायत खजुरपदर के आर्सित ग्राम आड़पाथर के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांगें (नाला) जो 2021में पुलिया निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई। लेकिन गढ्ढा खोद के छोड़ दिया गया है। 3/4 महीना हो चुका है लेकिन निर्माण कार्य चालू नहीं है। इधर ग्रामीण आश्वस्त थे कि बारिश के पहले 2022 में पुलिया बन कर तैयार हो जायेगा। लेकिन अब ऐसा होते हुए नजर नहीं आ रहा। आड़पाथर से मुडागांव मुख्य मार्ग को जोड़ती है। जो की बिच मैं नाला होने के कारण 7-8 kmघूंम के जाना पड़ता है। अगर ऐसे ही निर्माण कार्य बंद रहा तो। फिर से बारिश के महिनों में ग्रामीणों को आवाजाही के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।