गोबरा नवापारा नगर पालिका अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत सीएमओ श्री संतोष विश्वकर्मा ने की नगरवासियों से अपील

0
Spread the love

कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़

मो-8770229548

-सुविधा का लाभ उठाने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संतोष विश्वकर्मा ने नगर वासियों से की अपील

नवापारा राजिम- नगर पालिका परिषद गौरव नवापारा के सभी वार्डों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने जिले में 1 अप्रेल 2022 से राज्य प्रवर्तित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरूआत नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में की गई । इससे जरूरूत मंद व गरीब तबके के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जा सकेगा। अब वार्डो में शिविर लगाकर लोगों की सेहत जांची जाएगी। मोबाईल मेडिकल यूनिट में 40 थूक, टीबी, बयराइड, मलेरिया, प्रकार के विभिन्न टेस्ट किए जाएंगे। इनमें खून. मल-मूत्र. टाइफाइड की जांच कुशल लैब टेक्नीशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी । ईसीजी, ब्लड प्रेशर प्लस ऑक्सीमीटर जैसे स्वास्थ्य उपकरण भी इसमें उपलब्ध है।

शहर के वार्डों में कब-कब लगेगा शिविर-5 अप्रैल को शहर के वार्ड क्रमांक 1 गोबरा बस्ती 6 अप्रेल को वार्ड क्रमांक 2 खोलीपारा 12 अप्रैल को बीरबल भाई के घर के पास वार्ड क 3 13 अप्रैल को इंदिरा मार्केट घटोरिया पारा वार्ड 5.19 अप्रैल को बजरंगबली मंदिर वार्ड क. 6. 20 अप्रैल को साहनीपारा पानी टंकी के पास, बढ़ईपारा, वार्ड क्र. 7.8 26 अप्रैल को सतनाम भवन वार्ड क्र. 9 27 अप्रेल को गाड़ापारा वार्ड 8.3 मई को संतोषी मंदिर के पास वार्ड क 10 4 मई को देवार पारा वार्ड क. 15. 10 मई को तुकाराम किराना स्टोर्स के पास वार्ड क. 15, 11 मई को तिरंगा चौक वार्ड क्र. 17. 17 मई को संगवारी भवन के पास वार्ड क 17,19, 18 मई को शांति चौक वार्ड क. 18, 24 मई नवदुर्गा चौक वार्ड क. 20-21, 25 मई को भगतसिंह चौक वार्ड क. 20-21, 31 मई को यादव पारा वार्ड क. 21 जून को रंगमंच के पास वार्ड क 4, 7 जून को भोईपारा वार्ड क. 8, 8 जून को सतनाम चौक वार्ड का 11, 14 जून को दुर्गा रंगमंच के पास वार्ड क. 16. 15 जून को देवार पारा वार्ड क्र. 17. 21 जून को आदर्श कालोनी वार्ड क. 20-21, 22 जून को साहनीपारा पानी टंकी के पास, बढईपारा, वार्ड क 7-8, 28 जून को सतनाम भवन वार्ड 9. 29 जून को गाढापारा वार्ड क्र. 8 के पास शिविर लगाकर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संतोष विश्वकर्मा ने अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु नगर वासियों से अपील किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed