कर्मा जयंती पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा**सनातन संस्कृति की रक्षा करना हर व्यक्ति का धर्म है -भुनेश्वर साहू*

0
Spread the love

*कर्मा जयंती पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा**सनातन संस्कृति की रक्षा करना हर व्यक्ति का धर्म है -भुनेश्वर साहू*गरियाबंद:-समीपवर्ती ग्राम दुतकैया (खपरी) में माता कर्मा की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया|कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुनेश्वर साहू अध्यक्ष,जिला साहू संघ गरियाबंद थे|विशेष अतिथि के रूप में गोपाल साहू अध्यक्ष, साहू समाज पोखरा परिक्षेत्र एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती ललिता भागवत साहू जनपद सदस्य,ईश्वरी साहू संयुक्त सचिव प्रदेश साहू संघ खोमन साहू महासचिव प्रदेश साहू संघ,डॉ दिलीप साहू महासचिव जिला साहू संघ थे,अध्यक्षता हरिराम साहू सेवानिवृत्त शिक्षक एवम पूर्व सचिव पोखरा परिक्षेत्र एवम राजा सोनी सरपंच प्रतिनिधि परसदा जोशी ने किया|कार्यक्रम के प्रथम चरण में माँ कर्मा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे साहू समाज की माताओं,बहनो एवम एवम छोटी छोटी बच्चियों ने कलश लेकर शोभायात्रा के साथ निकले तो गाँव की माताओं ने जगह जगह चौक चौराहे पर रंगोली सजाकर एवम आरती उतारकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया,दूसरे चरण में सामाजिक पदाधिकारीओ की उपस्थिति में सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ जनों का गमछा एवम श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया| तृतीय चरण में भंडारा के साथ साथ रात्रिकालीन कार्यक्रम के तहत जय माँ शीतला रामधुनि पार्टी बेलटुकरी के कलाकारों का भव्य कार्यक्रम हुआ|जन समुदाय को संबोधित करते हुए भूनेश्वर साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ गरियाबंद ने कहा कि माता करमा और माता राजिम साहू वंश की आराध्य देवी है! जिन्होंने हमारे समाज के साथ साथ सर्वसमाज के कल्याण के लिए भक्ति पथ पर चलकर तेली वंश का नाम उजागर किया है,सनातन संस्कृति की रक्षा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है|कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश कुमार साहू एवं श्रवण कुमार साहू ने किया|इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साहू समाज के अध्यक्ष शोभित राम साहू के साथ खेलावन साहू,पतिराम साहू,चंद्रशेखर साहू,भागवत साहू,लखन लाल साहू, गणेश्वर् साहू,दुर्गेश साहू,जीवन लाल साहू,बोधन लाल साहू,गोपिराम साहू,धनेश साहू,परमेश्वर साहू, मदन लाल साहू,बिसनी साहू, संतोषी साहू,हरख राम साहू, घनाराम,तुकाराम साहू एवं सभी सामाजिक बंधुओं का सक्रिय योगदान रहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed