संकुल केंद्र जामगांव में अंगना म शिक्षा 2•0 मडई का हुआ आगाज
संकुल केंद्र जामगांव में अंगना म शिक्षा 2,0 मडई का हुआ आगाज रिपोर्ट ;- नागेश्वर मोरे देवभोग गरियाबंददेवभोग ;- अंगना में शिक्षा 2.0 संकुल स्तरीय माता उन्मुखीकरण कार्यशाला संकुल केंद्र जामगांव में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य सुशील कुमार अवस्थी, समन्वयक राधेश्याम यदु उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन कर छोटे बच्चों की माताओं को गतिविधियां कराते हुए घरेलू सामान से ही सीखने की प्रेरणा दी गई। नए सत्र प्रारंभ होने से पहले अंगना म शिक्षा 2.0 की शुरुआत की गई। इस वर्ष अंगना मा शिक्षा 2.0 के तहत स्मार्ट माता के रूप में श्रीमती निरमति मोंगराज एवं देवकी नागेश की नियुक्ती की गई साथ ही उनका सम्मान भी किया गया। अंगना म शिक्षा 2,0 कार्यक्रम में सम्मानित स्मार्ट माताओं को प्राचार्य सुशील कुमार अवस्थी के द्वारा भी पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया। प्राचार्य जी ने कहा स्मार्ट माताओं का चयन का आधार समुदाय में उनकी प्रभाव, पहुंच, महिलाओं के साथ उनका व्यवहार, उनकी नेतृत्व कुशलता एवं उनके पास या परिवार में स्मार्टफोन होना जरूरी है, स्मार्ट माताओं की प्राथमिकता रहेगी कि वह उनकी समुदाय में महिलाओं को एकजुट कर अपने बच्चों को घर पर ही सिखाने हेतु प्रेरित करेगी एवं संबंधित शालाओं के शिक्षिकाओं को चल रही स्थितियों की नियमित रूप से अवगत कराएंगीं। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में भी भारी उत्साह देखा गया।संकुल केंद्र जामगांव के इस अंगना म शिक्षा 2,0 के कार्यक्रम में शाला परिवार से उपस्थित श्री सुरेश चंद्र बघेल, श्रीमती हेमलता साहू, श्रीमती दिव्या सोनवानी, श्री बंशीलाल सोरी, लोचन बघेल, मनमोहन मांझी, निरंजन कश्यप, नरसिंह निषाद, हीरालाल हरपाल, धनीराम बीसी, देवी सिंह मांझी, हरिशंकर पात्र आदि शाला विकास समिति के लोग भी उपस्थित थे,मास्टर ट्रेनर के रूप में श्रीमती रश्मि बघेल का काफी योगदान रहा वह महिलाओं को अंगना म शिक्षा 2.0 के बारे में बारीकी से जानकारी दी एवं उनका हौसला बढ़ाया।