राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया वर्ष प्रतिपदा एवं हिंदू नव वर्ष
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया वर्ष प्रतिपदा एवं हिंदू नव वर्षरिपोर्ट ;- नागेश्वर मोरे देवभोग गरियाबंददेवभोग ;- स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिंदू नव वर्ष एवं वर्ष प्रतिपदा मनाया गया,जिसमें विद्या भारती के विभाग समन्वयक माणिक राम जी साहू का उद्बोधन प्राप्त हुआ, कोरोना काल के कारण विगत दिनों यह कार्यक्रम नहीं हो सका जिसके कारण आज स्वयंसेवकों में काफी उत्साह देखने को मिला। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को श्री साहू जी ने बताया कि आज ही के दिन अर्थात 1 अप्रैल को ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म हुआ था एवं आज ही के दिन इस जन्मदिन को वर्ष प्रतिपदा के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है, साथ ही उन्होंने कहा की जिन परिस्थितियों में श्री हेडगेवार जी ने स्वयंसेवकों को तैयार किया । आज उसी का परिणाम है कि पूरे देश में हिंदू समाज एकजुट होकर अपने समाज में हिंदू समाज की स्थापना कर रहे हैं,जगह जगह भगवा रंग के ध्वजो से नगरों को सजाया गया है।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के चंद्रशेखर नागेश जिला कार्यवाह, बालाराम रात्रे जिला समन्वयक, तस्मीत पात्र जिला व्यवस्था प्रमुख, नामदास लहरें जिला सेवा प्रमुख एवं खंड से रमाकांत बेहरा खंड कार्यवाह, नरेंद्र साहू कुटुंब प्रबोधन प्रमुख, मनोज रघुवंशी खंड बौद्धिक प्रमुख एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।