चैत्र नवरात्र आरंभ देवी मंदिरों में जगमगाएगी ज्योति कलश जाने शुभ मुहूर्त घट स्थापना की-आचार्य युवराज पाण्डेय जी
उप जिला ब्यूरो कृष्ण कुमार त्रिपाठी दो अप्रैल से देवी आराधना का पर्व नवरात्र शुरू हो रहा है। मंदिरों में घट स्थापना के साथ मनोकामना ज्योत भी जलाए जाएंगे। नवरात्र पर्व पर क्षेत्रभर के देवी मंदिरों में तैयारी पूरी हो चुकी है।। अमलीपदर स्थित मां दुर्गा मंदिर के पुजारी आचार्य युवराज पाण्डेय जी ने बताया कि नए विक्रम संवत 2079 और हिंदू नववर्ष के प्रारंभ के साथ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि पर दो अप्रैल शनिवार को अभिजीत मुहूर्त में 11.36 से 12.24 के मध्य जोत प्रज्ज्वलित किए जाएंगे व जवारे बोए जाएंगे। साथ ही 6 अप्रैल बुधवार को श्री पंचमी पर देवी का विशेषशृंगार किया जाएगा वहीं दुर्गा अष्टमी पर 9 अप्रैल शनिवार को हवन व पूर्णाहुति तथा 10 अप्रैल को महानवमी श्रीराम नवमी पर जवारा विसर्जन व कन्या पूजन के पश्चात • नवरात्र व्रत की समाप्ति होगी। व्रत पारणा होगा। आचार्य युवराज पाण्डेय ने बताया कि मनोकामना ज्योति कलश के लिए मंदिरों में पंजीयन का कार्य प्रारंभ है।