ग्राम पंचायत निस्टीगुडा में मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा खुलेआम कर रहे हैं भ्रष्टाचार प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर

0
Spread the love

देवभोग ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत निस्ड़ाटीगुडा में (उप जिला ब्यूरो कृष्ण कुमार त्रिपाठी की कलम से)रोजगार लिए महतुवपूर्ण योजना निस्टीगुडा सरपंच रोज़गार सहायक एवम सचिव के रिश्तेदारो के लिए कमाई का जरिया बना हुआ है। तभी निस्टीगुड़ा पंचायत की मनरेगा कार्य मे फर्जीवाड़ा की शिकायत और जांच के पश्चात अब परत दर परत फरजीवाड़ा की पोल खुल रही है । कियोकी 6 किलोमीटर जाकर वर्तमान में कोई भी हितग्राही काम नहीं कर सकता लेकिन निस्टीगुडा के तात्कालीन रोजगार सहायक एवं सरपंच ने मिलकर परेवपाली के नवीन ब्राह्मण तालाब पर निस्तिगुडा पंचायत में पदस्थ सचित हस्ताराम की पत्नी हेमबाई , बेटा महादेव, और बहु परमिला, सहित कुकमानी पति कुंद्रूराम , कुंद्रुरु पिता सूकदास,बिहारी पिता,लालवन, भोजनी पति बिहारी लाल , सोमवारी पति भली राम , परमिला पति महादेव दीने बाईं पति झिटकू, खिरसिंधु पिता विक्रम, सरिता पति अशोक के नाम पर 10 हज़ार से अधिक राशि का फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया गया है। जिसकी पुष्टि प्रथम दृष्टि में किया जा सकता है कियोकी यह कथित मजदूर अपने पंचायत के कार्य को छोड़ कर 6 किलोमीटर पैदल जाकर काम नहीं कर सकते जानकारी अनुसार बीते 12 मार्च से 18 मार्च 2021 तक परेवापाली के नवीन ब्राह्मण तालाब पर 11 लोगो का नाम फर्जी तरीके से मस्टरोल में डाल कर हजारों रुपए निकाल लिया गया ऐसा नही की यह मजदूरों ने काम किया बल्कि घर बैठे बैठे ही मनरेगा कार्य में हाजरी लिया है। कियोकी इस तिथि पर कोसमकानी पंचायत के आश्रित ग्राम पर भूमि सुधार डाबरी सहित काम मनरेगा के हुआ रहा जहां यह मजदूरो द्वारा काम किया जा सकता था लेकिन घर बैठे रोजगार गारंटी पर नाम अंकित कर बड़े पैमाने में फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया गया है,क्या कहते है अधिकारी शिवकुमार नारेंगे पीओ _: मामले की शिकयत नही हुईं हैं फिर भी मामला पर संज्ञान लेते कार्यवाही किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed