महंगाई के विरोध में अमलीपदर कांग्रेसियों ने पीएम का पुतला फूंका कांग्रेसी बोले अच्छे दिन का झांसा देकर सत्ता हथियाने वाले अब हो रहे बेनकाब

0
Spread the love

✍️ सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ रिपोर्टर राजीव कुमार नागेश गोहरापदर

गरियाबंद मैनपुर ब्लॉक के अंतर्गत क्षेत्र अमलीपदर बस स्टैंड में खाद्य तेल,पेट्रोल डीजल एवं गैस के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेसीयो ने पीएम मोदी का पुतला फूंका। जीप अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थानीय बस स्टैंड में कांग्रेसीयो ने भाजपा सरकार व पीएम के खिलाफ जम कर हल्ला बोला।आक्रोशित कांग्रेसीयो ने मौजूद पुलिस को चकमा देकर पहले पुतला को घसीटा फिर फूंक दिया।पुलिस बीच बचाव करती रही पर कांग्रेसी पुतला फूंकने में सफल रहे। इस कर्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव, सेवन पुजारी, अनुराग वाघे, श्रवण सतपति ,भूमिलता यादव, आशुतोष सिंह राजपूत (चिराग ठाकुर), रामानुज नेताम पंकज मांझी, विनोद यादव, राजेश जगत ,राजेंद्र कश्यप, गौतम कश्यप जीवन यादव, गुजराल ध्रुव ,यशवंत मरकाम, राम मिश्रा, भोज लाल नेताम, संदीप सिन्हा, सुरेंद्र बघेल, निशू बघेल, नंदू मिश्रा ,शेरा प्रधान तुषार मिश्रा उपस्थित रहे।छलावा अब टिकेगा नही,जनता पहचान गई है-स्मृति ठाकुर-लगातार बढ़ते महंगाई को लेकर जीप अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि वोट पाने व सत्ता हथियाने भाजपा अच्छे दिन की बात करती है।महंगाई नियंत्रण का सपना दिखाकर वोट हथिया लेती है।लेकिन रोजमर्रा के उपयोगी व घरेलू उपयोग के सामान में लगतार बढ़ रही महंगाई भाजपा के अच्छे दिन की सच्चाई बता रही है।स्मृति ठाकुर ने कहा कि जनता अब जाग चुकी है उनके छलावे में नही आएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed