नवापारा अभनपुर सहित अंचल के आरामिलों में हो रही है प्रतिबंधित कहवा लकड़ी की अवैध कटाई

0
Spread the love

नवापारा राजिम- रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले गोबरा नवापारा अभनपुर सहित अंचल के अनेक आरा मिलों में खुलेआम धड़ल्ले से प्रतिबंधित कहवा लकड़ी का कटाई खुलेआम वन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में किया जा रहा है। राज्य सरकार ने कहवा की लकड़ी को औषधीय लकड़ी का दर्जा दिया है, लेकिन आरा मिल संचालक बेखौफ होकर कहवा लकड़ी की कटाई अपने आरा मिलो में कर रहे है। राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद वन विभाग के अधिकारी दोषी आरा मिल संचालको पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही करते है।जिससे मामला आपसी सेटिंग का लगता है। जिस वजह से प्रतिबंधित लकड़ी कहवा का खुलेआम आरा मिलो में कटाई करने के बाद फर्नीचर और कोयला बनाने में उपयोग किया जा रहा है।वन विभाग सहित अभनपुर रेंज के टीम को हर माह 4 आरा मिलों की जांच का लक्ष्य रहता है, लेकिन वे एक में भी नहीं झांकते।रायपुर ,गरियाबन्द,महासमुंद सहित गोबरा नवापारा, अभनपुर राजिम सहित अंचल में लकड़ी तस्कर प्रतिबंधित पेड़ कहवा को काटकर उसे नगर के ही आरा मिल संचालकों के पास खपा रहे है।रायपुर के वन विभाग के अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित लकड़ी कहवा का अवैध रूप से खपत नहीं हो, इसके लिए रायपुर में पदस्थ रेंजर और फ्लाइंग स्काड़ की टीम को हर महीने 4 आरा मिलों की जांच करनी है और उसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को देनी है। लेकिन रेंजर और फ्लाइंग के अफसर हर महीने जांच करना तो दूर आरा मिल संचालक के गोदाम तक जाने की जहमत भी नहीं उठाते है। इस वर्ष कितनी कार्रवाई वन विभाग ने की इस बात पर वन विभाग के अधिकारी ने वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त होने की बात कहते हुए राजस्व विभाग पर कार्रवाई ना करने का ठीकरा फोड़ दिया।वन विभाग के कुछ विश्वत सूत्र सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ संवाददाता को यहां तक बताए है कि लकड़ी तस्करों से वन विभाग के कुछ कर्मचारी भी मिले हुए है, जो पैसों की लालच में प्रतिबंधित लकड़ी को बिना जांच के टोल नाकों में सेटिंग कर लकड़ी से भरी गाडिय़ों को पार करवाते हैं। पूरा गिरोह आरा मिल संचालकों के इशारे पर चलता है और प्रतिबंधित लकड़ी मिल में गिराने के बाद उनका भुगतान किया जाता है।

वहीं इस पूरे मामले में सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ संवाददाता ने रायपुर जिले के डीएफओ से बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत गम्भीर है। आजकल में ही स्पेशल टीम गठित कर आरामिलो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही अवैध कहवा लकड़ी को जप्त कर आरा में संचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिबंधित कहवा लकड़ी की अवैध कटाई के मामले में रायपुर जिले के कलेक्टर श्री सौरभ कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर तकनीकी खामियों के चलते उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed