चारगढ लरिया यादव समाज की महासभा आज होगी कलश यात्रा सिहारलटी में
चारगढ़ लरिया यादव समाज की महासभा में आज है कलश यात्रा एवं पूजन lलरिया यादव समाज महासभा की आज प्रथम दिन है और आज कलश की स्थापना की गई किर्तन मण्डली के साथ महिलाओ ने कलश यात्रा निकाली , कलश में जल भरने तालाब तक बाजे गाजे के साथ कलश सर पर रख तालाब पहुंचें जल भरने के लिए गंगा मैया की पुजा अर्चना कर कलश पर जल भरकर महासभा स्थल पर लाई गई कहा जाता है कि सिर पर कलश रखने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा पवित्र व निर्मल होती है। ऐसे भक्तों पर भगवान की विशेष कृपा होती है। कलश यात्रा में तीनों देव ब्रम्हा, विष्णु व महेश के साथ-साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं। वहीं कलश को धारण करने वाले जहां से भी ग्राम का भ्रमण करता है वहीं की धरा स्वयं सिद्व होती जाती है। जो अपने सिर पर कलश धारण करता है उसकी आत्मा को ईश्वर पवित्र और निर्मल करते हुए अपनी शरण में ले लेते हैं। जिनके तमाम रोग दोष विकारों का भगवान हरण कर देते है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। और विधि पूर्वक कलश स्थापना कर पुजा अर्चमा किया गया श्रीकृष्ण जी को माल्यार्पण करने चारोंगढ़ गरियाबंद, नुआपड़ा, नवरंगपुर, कालाहांडी के लारिय यादव समाज के बन्धुओं ने पारी पारी कर के श्रीकृष्ण भगवान की प्रार्थना की lसंवाददाता – तुलसी राम नागेश गोहरा पदर. सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़