विधुत विभाग के हजारों ठेका कर्मचारी अर्धनग्न होकर करेंगे विधान सभा घेराव
✍️ सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ उप जिला प्रमुख कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
विद्युत विभाग में कार्यरत ठेका कर्मचारी छ.ग.विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वाधान में अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर बूढ़ा तालाब रायपुर धरना स्थल से अर्धनग्न अवस्था में विधान सभा घेराव करेंगे,दिनांक 23/03/22 कोविगत कई वर्षों से ठेका कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं, बी जे पी सरकार ने और वर्तमान कांग्रेस सरकार ने ठेका कर्मचारियों के समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया,वर्तमान कांग्रेस सरकार चुनाव से पहले घोषणा पत्र में ठेका प्रथा बंद करने कि बात कहीं थी लेकिन बिजली विभाग द्वारा नए टेंडर प्रक्रिया जारी कर हजारों ठेका कर्मचारियों को भर्ती किया जा रहा है जो वर्तमान सरकार कि वादाखिलाफी वाली बात है,ठेका कर्मचारी कई वर्षों से ठेकेदारों द्वारा शोषण का शिकार होते आ रहें हैं समय पर वेतन नहीं दिया जाता, कलेक्टर दर पर पेमेंट नहीं दिया जाता, ईपीएफ कि राशि जमा नहीं किया जाता,बिजली विभाग और ठेका कर्मचारियों के बीच एक ठेकेदार को माध्यम रखा गया है जिनका काम सिर्फ अपने फायदे के लिए कर्मचारियों का खून चूसना हैं, इस शोषण का एक ही हल हैं ठेकेदार को साइड किया जाए डायरेक्ट विभाग में समायोजित कर विभाग से पेमेंट दिया जाए ,
प्रदेश प्रभारी मंत्री एवं जिला अध्यक्ष उमेंद्र मंडावी जी ने काहा यह बात
उपस्थित विद्युत विभाग के कर्मचारी
उमेन्द्र मंडावी (जिलाअध्यक्ष)तूफान बघेल (जिलाउपाध्यक्ष)सोनसाय यादव (मीडिया प्रभारी)ओंकार कश्यप(कोषाध्यक्ष)अमृत चक्रधारी धर्मराज पटेल फिलेश्वर ध्रुवा प्रकाश नेताम डेविड सोनी विकाश यादव भरत लाल महेंद्र ठाकुर पीताम्बर