अपने ही चुनावी क्षेत्र में निष्क्रियता साबित हो रहे हैं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम:- युमेन्द्र कश्यप
✍️ सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ उप जिला प्रमुख कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद ज़िलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप नें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम पर उनके चुनावी क्षेत्र में निष्क्रियता का आरोप लगाया है। श्री कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि- पांच माह पूर्व अक्टूबर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम द्वारा मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के टाइगर रिज़र्व के ग्राम जांगड़ा एवं नेशनल हाईवे किनारे बसे ग्राम तौरेंगा में एक दिवसीय जनचौपाल लगाकर स्थानीय ग्रामीणों की समस्या सुनी थी। इस दौरान सैंकड़ों ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष को अपने मूलभूत समस्या जैसे- बिजली की माँग, तौरेंगा में सौर ऊर्जा बैटरी लगाने, तौरेंगा के दोनो जर्जर स्कूल की जगह नए स्कूल भवन बनाने, नये ग्राम पंचायत भवन की मांग, नेशनल हाइवे से जांगड़ा, बरगाँव, पायलिखण्ड तक पक्का सड़क मार्ग, कसाई नाला मे स्टापडेम, अधूरे पुल पुलिया को पूर्ण, क्षेत्र के 200 किसानो को वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग के साथ साथ राशन कार्ड, आवास निर्माण, पेंशन, नया हेंडपम्प, रंगमंच सम्बंधित लगभग सैंकड़ों आवेदन क्षेत्र के ग्रामीणों नें जनचौपाल में दिया। बहरहाल आज जनचौपाल को हुए लगभग पांच माह हो चुका है, लेकिन अभी तक जनचौपाल में दिए गए सैंकड़ों ग्रामीणों के आवेदनों में से कुछ का भी निराकरण नहीं हो सका है।खुद के चुनावी क्षेत्र में हो रहे हैं निष्क्रियताश्री कश्यप ने आगे कहा- यही वो क्षेत्र है जहाँ से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने जिला पंचायत का चुनाव लड़ा था। क्षेत्र की जनता ने ऐतिहासिक जीत दिलाया है, जिसके फलस्वरूप आज वे जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर आसीन हैं। लेकिन आज भी इस क्षेत्र की जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहें हैं। इतना ही नहीं खुद के निर्वाचन क्षेत्र के जनता के समस्याओं के निराकरण नहीं करा पा रहें हैं और जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवभोग क्षेत्र में जाकर बड़ी बड़ी घोषणा व वादे करते हैं। जो इस क्षेत्र के जनता के प्रति उदासीनता रवैया साबित हो रहा है।