Spread the love

Covid 19 Vaccination: गरियाबंद में 12-14 साल के बच्चों का आज से COVID-19 टीकाकरण शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन से जुड़ीं जरुरी बातें

✍️ सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ उप जिला प्रमुख कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद

भारत में आज से 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को COVID-19 टीकाकरण दिया जा रहा है। इस नए पड़ाव के टीकाकरण अभियान में बच्चों के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण एहतियात खुराक दी जा रही है। जानें रजिस्ट्रेशन से जुड़ीं जरुरी बातें-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से भारत की जंग जारी है। वायरस से लड़ाई में कोविड-19 टीकाकरण शुरू से एक बड़ा हथियार बना हुआ है, इस बीच देश में टीकाकरण अभियान के तहत 12-14 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली डोज की शुरुआत हो गई है। मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन॰R नवरत्ने ने इस बात की जानकारी देते हुए बच्चों के परिजन से टीकाकरण लगवाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे सुरक्षित होंगे तो देश सुरक्षित होगा। आज इसी कड़ी में स्वास्थ विभाग में टीकाकरण केंद्र ज़िला अस्पताल पर देखने को मिला जहाँ पर 80 स्कूली बच्चों को आज टिका लगाया जाएगा12-14 साल के बच्चों को लग रहा कार्बेवैक्स टीकाकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया था कि वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद टीकाकरण का निर्णय लिया गया। प्रशासित किया जाने वाला टीका कार्बेवैक्स है, जो जैविक ई लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा निर्मित है। आपको बता दें कि यह COVID-19 के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (RBD) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है।नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन ने किया ज़िला अस्पताल का निराक्ष्णगरियाबंद नगरपालिका अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन ने ज़िला अस्पताल में टीकाकरण बूथ में पहुंचकर 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए प्रीकाशन डोज की सुविधा का निरीक्षण किया, जिस दौरान उन्होंने टीकाकरण ले रहे बच्चों से बातचीत भी की श्री मेमन ने ज़िला अस्पताल 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए COVID19 टीकाकरण अभियान शुरू किया, जहां पर उन्होंने बच्चों का टिका लेते वक्त होसला बढ़ाया।कहा मै पालिका अध्यक्ष बाद में हूँ आपका बड़ा भाई पहले बच्चों आपको किसी प्रकार की तकलीफ़ नहि होगी इस वैक्सीनेशन से आपके स्कूल में अगर किसी भी चीज़ की ज़रूरत हो तो मुझे फ़ोन करना और साथ ही स्कूल में वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए, साथ में सभी बच्चों को चाकलेट वितरण किया और बच्चों कहा आप सभी अधिक अधिक इस बात को शेयर करो और सभी बच्चे वैक्सीनेशन करवाए जिससे हमारा ज़िला पूरी तरीक़े कोरोना मुक्त होगानपा अध्यक्ष मेमन ने कहामीडिया से बात करते हुए नपा अध्यक्ष के ग़फ़्फ़ु मेमन ने कहा, इस सदी की सबसे बड़ी महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने मजबूती से लड़ा है। गरियाबंद ज़िले में कोरोना नियंत्रण में है। सर्वाधिक टेस्ट, वैक्सीन देने वाला वर्तमान में ज़िला है।गरियाबंद में बच्चों ने लगवाया टिका12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण आज से पूरे देश में शुरू हो चुका है। इस दौरान गरियाबंद टीकाकरण केंद्र से तस्वीरें सामने आईं, जिसमें नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन ज़िला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव और शिक्षा अधिकारी K खटकर, डॉक्टर एनआर नवरतने डॉक्टर बी॰बारा यहां मौजूद रहे।वैक्सिनेसन ले चुकी लड़की निलोफ़र ने अपना अनुभव बतायागरियाबंद ज़िला अस्पताल में चल रहे 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए COVID-19 टीकाकरण अभियान के दौरान 13 वर्षीय निलोफ़र ने अनुभव बताते हुए कहा, ‘मेरे मन में कोई संदेह नहीं था। मेरे माता-पिता को टीका लगाया गया है, और वे बिलकुल स्वस्थ है आज मुझे कार्बेवैक्स मिला। मुझे कोई कठिनाई नहीं हुई।’ऐसे करें रजिस्ट्रेशनभारत में 12 से 14 साल के बच्चों को आज से कोरोना वैक्‍सीन लगना शुरू हो चुकी है। बच्चों के टीकाकरण अभियान के इस पड़ाव के लिए रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल www.cowin gov.in या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, 15 साल से ज्यादा के किशोरों की तरह 12 से 14 साल के बच्चों को भी आन स्पाट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। बता दें कि एक मोबाइल नंबर पर 4 लोगों का नाम दर्ज हो सकता है।कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानितगरियाबंद ज़िला अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण शुरू से एक बड़ा हथियार बना हुआ है, इस बीच देश में टीकाकरण अभियान के तहत 12-14 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली डोज की शुरुआत का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना के समय मरीजों की सेवा में जुटे रहने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed