देवभोग क्षेत्र ग्राम बरकानी निवासी फनस राम को 130 पाउच कच्ची शराब के साथ आबकारी व देवभोग पुलिस ने किया गिरफ्तार
✍️ सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ उप जिला प्रमुख कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
देवभोग : ओड़िसा सीमा से लगे कुछ चिन्हांकित गांव में लगातार कच्ची शराब बिकने की शिकायतें आबकारी विभाग को मिल रही थी। आबकारी उप निरिक्षक डीआर सोनी के नेतृत्व में टीम ने इस बार बरकानी मे छापा मार कर 130 पाउच कच्ची शराब जप्त किया । इस दौरान सोनी ने प्रेस वार्तालाप पर सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ संवाददाता को बताया कि बरकानी ग्राम निवासी फ़नस राम के पास 130 नग कच्ची शराब का पाउच जप्त किया गया। शराब ओड़िसा में बनाया हुआ है। जप्त शराब की मात्रा 26 बल्क लीटर है, आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।बता दे कि विभाग ने मार्च माह में आबकारी नियम उल्लंघन के 25 मामले न्यायालय में पेश किए हैं, जिसमे ज्यादातर मामले ओड़िसा शराब से जुड़ा हुआ है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक पोखराज शांडिल्य, आरक्षक पिताम्बर चौधरी,सैनिक पदमन साहू, मिथलेश सिन्हा, महिला सैनिक रामेश्वरी साहू, हेमबाई साहू, वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।