झरगाव शनि मंदिर का पूर्व पुजारी हुआ गिरफ्तार जानें क्या है मामला
✍️ सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ उप जिला प्रमुख कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
देवभोग। धार्मिक भावनाओं को आघात पहुँचाने वाला झरगॉव के शनि मंदिर के पूर्व पुजारी अशोक दास को देवभोग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 505(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रकरण में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।थाना प्रभारी बसन्त बघेल ने प्रेस वार्तालाप पर सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ संवाददाता को बताया कि प्रार्थी हेमचंद नागेश ने थाना आकर एक लिखित शिकायत पेश किया कि 14 मार्च की सुबह करीब 5 बजे उसके मोबाइल पर उसके गॉव के शनि मंदिर के पूर्व पुजारी अशोक दास ने स्वयं का बनाया हुआ वीडियो व्हाट्सअप के माध्यम से भेजा। जिसमें अशोक दास ने शनि मंदिर में कार्य करने वाले पुजारी एवम सदस्यों को अश्लील गाली गलौच किया। इसी के साथ ही मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भड़काने का काम करता था। मामले में थाना प्रभारी ने अपराध पंजीबद्ध होने के बाद मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को देने के बाद आरोपी को 16 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दियाथानेदार ने की अपील-: देवभोग थाना प्रभारी बसन्त बघेल ने आम नागरिकों से अपील किया हैं कि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप,इंस्टाग्राम, ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से ऐसे वीडियो जो किसी भी भावनाओं को आहत करते हो,उनका प्रचार-प्रसार ना करें।