देवभोग ब्लॉक के 54 पंचायत को मनरेगा के कार्यों में गड़बड़ी करना पड़ा महंगा, सरपंच-सचिव से 2 करोड़ 92 लाख 4 हजार 947 रुपये की होगी वसूली….सामाजिक अंकेक्षण की टीम ने वसूली के लिए सौंपा

0
Spread the love

✍🏻 सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ उप जिला ब्यूरो प्रमुख कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद

देवभोग ब्लॉक के 54 पंचायत के सरपंच-सचिव से 2 करोड़ 92 लाख 4 हजार 947 रुपये की वसूली होगी। सरपंच-सचिवों से इतनी राशि की वसूली मनरेगा के कामों में किये गए गड़बड़ी को लेकर होगीयहां बताना लाजमी होगा कि मनरेगा के तहत किये गए तीन वर्षों के कार्यो का भौतिक सत्यापन सामाजिक अंकेक्षण की टीम ने किया था। भौतिक सत्यापन के दौरान टीम ने पंचायतों के मनरेगा कार्य में गलत होना पाया। वहीं कार्य में गड़बड़ी मिलने के बाद सम्बंधित कार्य का भौतिक सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारी को सौंपी गई हैं। उसी आधार पर वसूली के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई हैं।इन पंचायतों से इतनी की होगी वसूली-: यहां बताना लाजमी होगा कि कोदोभाठा के तत्कालीन सरपंच से तीन काम के लिए 81 हजार 776 रुपये की वसूली होगी। इसी तरह गाड़ाघाट में तीन काम के लिए 4837 रुपये,सिनापाली में दो काम के लिए 18 हजार 95 रुपये,माहुलकोट में एक काम के लिए 10 हजार 884 रुपये,कुम्हड़ई खुर्द में दस काम के लिए 3 लाख 87 हजार 426 रुपये,मोखागुड़ा में आठ काम के लिए 83 हजार 63 रुपये,कोखसरा में दो काम के लिए 28 हजार 996 रुपये,सरगीगुड़ा में दो काम के लिए 2124 रुपये,करचिया में दो काम के लिए 4403 रुपये,कोड़कीपारा में एक काम के लिए 2700 रुपये,नवागॉव में तीन काम के लिए 489 रुपये,सितलीजोर में चार काम के लिए 23 हजार 526 रुपये,झिरिपानी में एक काम के लिए 23 हजार 882 रुपये, निस्टिगुड़ा में दो काम के लिए 34 हजार 847 रुपये,गाड़ाघाट में तीन काम के लिए 9 हजार 863 रुपये,कुम्हड़ई कला में तीन काम के लिए 40 हजार 233 रुपये,दीवानमुड़ा में दो काम के लिए 23 हजार 704 रुपये,डूमरबाहाल में चार कार्य के लिए 1 लाख 68 हजार 159 रुपये,खुटगॉव में 9 काम के लिए 2 लाख 45 हजार 472 रुपये,सुकलीभाठा नवीन में पांच काम के लिए 16 हजार 272 रुपये,बाड़ीगॉव में एक काम के लिए 3 हजार 22 रुपये,डूमरपीटा में पांच कार्य के लिए 489 रुपये,करलागुड़ा में एक कार्य के लिए 30 हजार 860 रुपये,सुकलीभाठा पुराना में तीन काम के लिए 6852 रुपये,फलसापारा में पांच काम के लिए 2 लाख 3 हजार 337 रुपये,धोराकोट में 12 काम के लिए 2 लाख 70 हजार 132 रुपये,चिचिया में 7 काम के लिए 1 लाख 8 हजार 390 रुपये,माडागॉव में आठ काम के लिए 11 हजार 78 रुपये,मुड़ागॉव में दो काम के लिए 22 हजार 903 रुपये,घोघर में चार काम के लिए 1 लाख 64 हजार 520 रुपये,कोखसरा में तीन काम के लिए 3720 रुपये,कोसमकानी में तीन काम के लिए 59 हजार 330 रुपये,रोहनागुड़ा में दो काम के लिए 1688 रुपये,गिरसुल में तीन काम के लिए 10 हजार 165 रुपये,बरकानी में एक काम के लिए 5128 रुपये,बरबहली में दो काम के लिए 15 हजार 317 रुपये,गोहरापदर में पांच काम के लिए 17 हजार 741 रुपये,गोहेकेला में तीन काम के लिए 71 हजार 955 रुपये,भतराबहली में दो काम के लिए 49 हजार 334 रुपये,लाटापारा में एक काम के लिए 9511 रुपये,डोहल में एक काम के लिए 13 हजार 924 रुपये,दहीगॉव में तीन काम के लिए 7 हजार 110 रुपये,पुरनापानी में एक काम के लिए 49691 रुपये,गंगराजपुर में चार काम के लिए 4580 रुपये की वसूली होनी हैं। इसी तरह सभी 54 पंचायत के सचिवों से भीवसूली के लिए सामाजिक अंकेक्षण की टीम ने रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया हैं। यहां बताना लाजमी होगा कि ब्लॉक के 54 पंचायतों में 182 मनरेगा के कार्यों में टीम ने गड़बड़ी पाया हैं और वसूली के लिए अपना रिपोर्ट पेश किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed