आयोजन:होली पर्व को लेकर देवभोग थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

0
Spread the love

जिला ब्यूरो कृष्ण कुमार त्रिपाठी सर्वोच्च छत्तीसगढ़

देवभोग स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी बसंत बघेल ओर तहसीलदार समीर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उपस्थित लोगों ने अपनी बात और होली के दो दिवसीय पर्व में उत्पन्न समस्याओं को थाना प्रभारी तथा तहसीलदार के समक्ष रखा । लोगों की सुनने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि होली के बहाने हुडदंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैरी नजर रहेगी। डीजे नहीं बजेगा। डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स, मशीन सेट जब्त कर उसके संचालक व अन्य पर कानूनी कार्रवाई होना तय है। उन दोनों दिनों में पुलिस गांव तक पुलिस की टीम पेट्रोलिंग करते रहेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से शांति ब्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शराब बंदी व अपराध नियंत्रण के प्रत्येक मामले में आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है। बैठक में कई मुखिया, व्यापार संघ के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सरपंच,वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवियों के अलावे कई अन्य लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed