होली में इस बार बाजार में दिखेगी हर्बल गुलाल बिहान महिलाओं ने किया तैयार संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी ग्राम अमलीपदर के अंतर्गत
होली में इस बार बाजार में दिखेगी हर्बल गुलाल बिहान महिलाओं ने किया तैयारसंवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठीग्राम अमलीपदर के अंतर्गत महुलपारा(नवापारा) में बिहान योजना के अंतर्गत महुलपारा में बिहान योजना के महिलाओं द्वारा इस बार होली के अवसर पर हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है यह गुलाल प्राकृतिक है जो कि फूलों एवं हरी सब्जियों के रस से निर्माण किया जा रहा है यह गुलाल होली के अवसर पर बाजारों में दिखेगी पिछले वर्ष भी अमलीपदर के बिहान योजना के अंतर्गत महिलाएं हर्बल होली बना करके अमलीपदर मार्केट में यह गुलाल बना करके पहुंचाया था यह हर्बल गुलाल किसी तरह से भी आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगी और मार्केट में मिलावट वाली मिलने वाली गुलाल विभिन्न प्रकार से साइड इफेक्ट जैसे कि सिर दर्द बुखार एवं त्वचा में इन्फेक्शन अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस बार फिर से हम सभी को हर्बल गुलाल देखने वाला लगाने का अवसर प्राप्त होगा इसमें मुख्य रूप से जनपद सीईओ रूप कुमार ध्रुव जी पहुंचे नयापारा और हर्बल गुलाल के निरीक्षण करके बहुत ही तारीफ किया बिहान योजना का आभार व्यक्त किया जिससे क्षेत्रवासियों को हर्बल गुलाल प्राप्त होगा क्षेत्रीय समन्वयक संकुल प्रभारी सुश्री खिलेन्द्री पारस कलस्टर निधि साहू मंजू सिन्हा, हरिप्रिया, चितांजलि,लख्यलता,खीरबाई , विजयलक्ष्मी, सविता ,रामबाई, अहिल्या, कौशल्या ,संगीता रामबती अपने कार्यों में उपस्थित रहे बिहान योजना के तहत