जिओ नेटवर्क से आम जनता परेशान
*अमलीपदर जीओ टावर का घटा पावर*अमलीपदर नगर में लगे जीओ का टावर अपनी बेहतरीन सर्विस देने के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है लेकिन मैनपुर विकासखंड के ग्राम अमलीपदर में पिछले दो महीने से जीओ का नेटवर्क खराब हो जाने से क्षेत्रभर के उपभोक्ता बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं!ज्ञात हो कि एक ही गाँव में एक मोहल्ले से दुसरे मोहल्ले फोन लगाने पर बातचीत नही हो पा रही है!इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि अमलीपदर में स्थित जीओ टावर के कुछ मशीनरी पाट्स खराब हो गए हैं!जिसके कारण बातचीत करने,बैकिंग कार्य, व्यापार व्यवसाय एवं अनेक प्रकार के आनलाइन प्रकिया में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है!वहीं दुसरी तरफ सरकारी एवं अर्धशासकीय शिक्षा विभाग,सहित विभिन्न विभागों के आनलाईन कार्यों की जानकारी अपलोड करने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है!यह समस्या विगत दो महीने से उपभोक्ताओं को हलालान करके रखा है!लेकिन संबंधित कंपनी के कोई भी जवाबदार अधिकारी सूध लेने नही पहुंच रहे हैं!बल्कि अभी भी कुम्भकर्णी नींद में सोये हुए हैं!जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है!