करोड़ों की लागत से मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल जल्द बनेगा
रायपुर। प्रदेश के लोगों को अत्याधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल का लाभ मिले अभी और वक्त लगेगा। डीकेएस अस्पताल भवन के रिनोवेशन का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। लगभग छह माह का वक्त बीतने के बाद भवन के भीतरी हिस्से का काम अधूरा है और बाहरी हिस्से की डिजाइन का काम पूरा काम शेष है। काम की रफ्तार को देखते हुए दो माह के भीतर काम पूरा होने की उम्मीद कम है। प्रदेश को अत्याधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल देने की योजना है और इसके लिए डीकेएस भवन को तैयार किया जा रहा है। लगभग छह माह पहले इस भवन के भीतरी और बाहरी भाग के रिनोवेशन का काम प्रारंभ किया गया था जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है। भवन के भीतरी हिस्से का काम चालीस फीसदी से ज्यादा बाकी है वहीं भवन के सामने हिस्से का काम पूरा बाकी है। भवन के चारों ओर आकर्षक डिजाइन तैयार करना है जिसमें तीन से चार माह का वक्त लगने की संभावना है। इस काम को तभी प्रारंभ किया जायेगा जब भीतरी हिस्से का काम पूरा कर लिया जायेगा। काम की रफ्तार को देखते हुए उसके नये साल के पहले पूरा होने का अनुमान कम है। डीके भवन में रिनोवेशन में तीन तरह के काम चल रहे हैं। पहला भवन की मरम्मत, एसी की डक्टिंग तथा इलाज के लिए लगाई जाने वाली मशीनों का स्टालेशन। यह काम १५ करोड़ के आसपास का है।