शनिवार और छुट्टी के दिनों में भी करे सुनवाई हाई कोर्ट – मिश्रा
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने देश के सभी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को पत्र लिखा है। इस पत्र में मुख्य न्यायाधीश ने सभी हाईकोर्ट में शनिवार को विशेष बैंच लगाकर अपराधिक अपील के मामलों की सुनवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं जिन हाईकोर्ट में बहुत ज्यादा मामले लंबित हैं, उन हाईकोर्ट में छुट्टी के दिन भी सुनवाई करने पर विचार करने को कहा है।
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने विभिन्न हाईकोर्ट में लंबित वर्षों पुराने मामलों का उल्लेख करते हुए कहा है कि अलग-अलग हाईकोर्ट में बड़ी संख्या में मुकदमे लंबित हैं। लंबित मामलों को जल्दी निपटा कर इनका बोझ कम करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की बात भी उन्होंने कही है।