मैनपुर के सोसाइटियों में कोरोना काल के चावल के साथ बड़े पैमाने पर हेरा-फेरी नाराज़ ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन –
मैनपुर ब्लॉक की सोसायटियों में चावल की हेरा-फेरी का बड़ा खेल
कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज
मोबाईल नम्बर- 8770229548
गरियाबंद मैनपुर – कोरोना काल को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार ने ग़रीब परिवार को राशन सोसाइटी के माध्यम से उन्हें मुफ़्त में चावल देने की योजना बनायी थी । मगर अफ़सोस सरकार की यह योजना कुछ सोसाइटी संचालकों की कमाई का साधन बन गई गरियाबंद ज़िले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले 5 शासकीय उचित मूल्य चावल की दुकानों में सबसे ज़्यादा बंदरबांट हुआ है जिसमें अभी हाल ही में तीन सोसाइटियों में जाँच टीम गठित कर जाँच की गई और जाँच सही पाए जाने पर सेल्समैन के ऊपर कार्रवाई कर उसको जेल भेजा गया। लेकिन अभी भी मैनपुर खुर्द व मैनपुर कला में भारी मात्रा में चावल की हेरा-फेरी की गई है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही मैनपुर खुर्द और मैनपुर कला मे नहीं की गई है नाराज़ ग्रामीणों ने बताया कि दैनिक पत्रिका समाचार पत्र के माध्यम से उन्हें पता चला कि पिछले 10 महीनों से अतिरिक्त चावल शासन द्वारा दिया जा रहा है किन्तु मैनपुर कला में केवल दो माह से ही अतिरिक्त चावल दिया गया। और पिछले आठ महीनों का चावल कार्डधारीयो के कार्ड में +15 लिखकर 35 किलोग्राम चाँवल ही वितरण किया गया। समाचार पत्र में प्रकाशित अड़गडी एवं मैनपुर खुर्द के राशन दुकान का ज़िक्र किया गया था प्रकाशित होने के बाद अड़गडी शासकीय उचित मूल्य की दुकान में जाँच दल का गठन कर जाँच किया गया परंतु मैनपुर व मैनपुर कला अभी तक बाक़ी है यहाँ अभी तक किसी भी प्रकार की कोई प्रशासनिक कार्रवाही या जाँच दल का गठन किसी भी प्रकार का कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई यहाँ देखने को नहीं मिला है प्रशासन इस सौर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहा है मैनपुर कला के ग्रामीणों का कहना है की मैनपुर कला व मैनपुर खुर्द के हितग्राहियों के प्रति शासन एवं समिति की कोई ज़िम्मेदारी नहीं है परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मैनपुर खुर्द वह मैनपुर कला में भी निष्पक्ष रूप से जाँच टीम गठित की जाए और जाँच कर हितग्राहियों को इन्साफ़ दिया जाए ।
क्या कहते हैं अधिकारी
मैनपुरी कला से संबंधित मामले में शिकायत प्राप्त हो चुकी है जिसके लिए जाँच दल का गठन किया जा चुका है जल्द निष्पक्ष रूप से जाँच की जाएगी।
सूरज कुमार साहु SDM मैनपुर