पारागांव बिजली ऑफिस के पास से पानी का टैंकर ले उड़ा चोर थाने में अपराध दर्ज..

कृष्णा मेश्राम-रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज
मो-8770229548
नवापारा राजिम-नगर में कुछ समय से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है।वही पारागांव में चोर ने पानी टैंकर पर हाथ साफ कर दिया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ललित नाथवानी ने बताया कि वह नगर के किसानपारा नवापारा वार्ड नं. 10 में रहता है। मेरा पारागांव में लक्ष्मी ट्रेडिंग के नाम से आरामील है, व साथ में नगर पालिका का ठेकेदारी का काम भी करता हूं, कि निर्माण कार्य करते समय पानी टेंकर का इस्तेमाल पानी भरने के लिए होता था व निर्माण कार्य में उपयोग नहीं होने पर पानी टेंकर अपने पारगांव स्थित आरामिल के सामने बिजली ऑफिस के पास रोड किनारे खडा कर दिया था कि दिनांक 06.02.2022 के प्रात: 10 देखा तो पानी टेकर था पश्चात मै मेला के कार्य में व्यस्त होने से तथा दिनांक 07.03.22 को शाम 6 बजे देखा तो मेरा पानी टेंकर नहीं था जिसे आसपास पता तलाश किया नहीं मिला मेरे पानी टेंकर के पीछे भाग में हिंदी में पीने का पानी व अग्रेजी में VANSH 9826860190 तथा उसके नीचे 2 लिखा हुआ है व पानी निकासी हेतु तीन नग पाईप साकेट लगा हुआ है। पानी टेंकर के सामने भाग में लोहे के सिढ्ढी बना हुआ है जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसकी पता तलाश आस पास किया नहीं मिलने पर आज दिनांक 08.03.22 को थाना आकर रिपोर्ट करता दर्ज कराया हूं। मामले में गोबरा नवापारा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 दर्ज कर पानी टैंकर चोर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।