संग्रहालय का शुल्क बढ़ा
रायपुर। संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के ऐतिहासिक महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में दर्शकों के प्रवेश शुल्क में इजाफा किया गया है। अब प्रवश शुल्क एक रुपये से बढ़ाकर पांच रुपये किया गया है। यह बढ़ोत्तरी करीब २५ साल बाद की गई है। प्राथमिक स्कूल स्तर के ऐसे विद्यार्थी जिनकी आयु १२ वर्ष तक की है, उन्हें निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। विदित हो कि राज्य निर्माण से पहले तत्कालीन मध्यप्रदेश के समय से महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय में दुर्लभ कलाकृतियों, मूर्तियों और ज्ञानवर्धक चीजों के प्रति लोगों का रूझान बढ़ाने दर्शकों के लिए एक रुपये प्रवेश शुक रखा गया था। इस संग्रहालय में प्रदेश भर से पर्यटन और पुरातत्व में रुचि रखने वाले समय-समय पर ज्ञानवर्धन के लिए आते रहे हैं। साथ ही शोधार्थियों को भी अपने विषय से जुड़े रोचक व दुर्लभ तथ्यों की जानकारी यहां निःशुल्क मिलती रही है।