पारागांव में रिलायंस टावर से बैटरी चोरी करने वाले चार अंतरराज्यीय चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
Spread the love

कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज

मो-8770229548

नवापारा राजिम- मोबाइल टावरों के केबिन में लगे बैटरी को चोरी करने वाले चार शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विष्णु ने थाना गोबरा नवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रिलायन्स कंपनी में टेक्निशियन (ऑपरेटर) के पद पर कार्यरत है तथा पारागांव में बिजली ऑफिस के पास में रिलायन्स कंपनी का टावर लगा है जिसकी देख-रेख वह करता है। दिनांक 19.01.2022 को प्रार्थी अपने घर में था कि रात करीब 11.00 बजे उसके मोबाईल फोन में रिलायन्स टावर का दरवाजा खुलने का अलार्म बजा जिस पर प्रार्थी तत्काल पारागांव में स्थित रिलायन्स कंपनी के टावर पर जाकर देखा तो दो व्यक्ति टाॅवर की तरफ से बैटरी को पकड़कर लाते दिखे एवं बैट्री को सेन्ट्रो कार में रखकर भाग गये। प्रार्थी अन्दर जाकर देखा तो केबिन के दरवाजे का ताला टूटा था और टावर में लगे 02 नग विजन कंपनी का 100 ए.एच बैट्री नहीं था। दो नग बैटरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 119/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियान हाल में ही थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र मे घटना को अंजाम देने के पश्चात् अपनी कार को उडीसा के रायगढ़ा स्थित रेलवे स्टेशन में पार्किंग कर फरार हुए थे।गिरफ्तार आरोपियो में 1. मोहम्मद सलीम पिता सईद अहमद उम्र 26 साल निवासी फत्तेउल्लापुर गली नं. 26 थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ उत्तरप्रदेश02. फुरकान मलिक पिता सनाजुद्दीन मलिक उम्र 24 साल ग्राम मंडीहाई सरधना हाल लक्खीपुरा  मिलन पैलेस थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ उत्तरप्रदेश।
03. अजय कुमार पिता महावीर उर्फ सुंदर उम्र 20 वर्ष पता मंडीहाई मस्जिद के पास गली थाना सरधना जिला मेरठ उत्तरप्रदेश।
04. दिलशाद पिता सिराजुद्दीन उम्र 27 साल निवासी ग्राम कमरउद्दीन नगर मंडीहाई थाना सरधना जिला मेरठ उत्तरप्रदेश हाल पता – सुभाष नगर नहरपारा गली थाना गंज जिला रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed