कुलेश्वर मंदिर के बाहर से दोपहिया वाहन पार थाने में अपराध दर्ज

0
Spread the love

कृष्णा मेश्राम रायपुर जिला संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज

मोबाईल नम्बर – 8770229548

नवापारा राजिम- राजिम माघी पुन्नी मेला 2022 के चलते मंदिर में दर्शन को गए श्रद्धालु की बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। यहां केवल कुछ ही घण्टे में चोर ने बाइक गायब कर दी। इसके बाद बाइक मालिक ने पूरी रात बाइक की तलाश की, लेकिन कहीं भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा। प्रार्थी श्री मुकुंद मेश्राम से मिली जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन प्रार्थी ने अपनी दोपहिया वाहन होंडा एक्टिवा जिसका पंजीयन क्रमांक सीजी 04 एच यू 9551 रंग मेटेलिक ग्रे (स्लेटी रंग) है जिसका इंजन क्रमांक जे एफ 05 ई 81400851 एवं चेचिस नम्बर एम ई 4 जे एफ 502 ए एफ 8402401 है। जो कि दिनांक 02/03/2022 को प्रातः लगभग 03ः30 से 06 बजे के बीच श्री कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर नवागांव के पास से चोरी हो गई है।जिसकी डिक्की में जमीन एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज शामिल है। प्रार्थी ने बताया कि दर्शन के लिए मंदिर के ऊपर गया था।मंदिर से वापस आते ही प्रार्थी की दुपहिया वाहन पार्किंग वाले जगह में नहीं खड़ी हुई थी। आनन-फानन में प्रार्थी ने गाड़ी को आसपास की जगहों में खोजबीन की मगर गाड़ी का किसी प्रकार से कोई सुराग नहीं मिला अंत में प्रार्थी मुकुंद मेश्राम ने करेली बड़ी चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।मगर 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को इस मामले में किसी प्रकार की कोई सुराग नहीं मिल पाई है। अब वाहन ढूंढने की जिम्मेदारी प्रभारी कांतिलाल साहू 125 को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed