सीएमडीसी अध्यक्ष गिरीश देवांगन राजिम पहुंच राजीव लोचन मंदिर का दर्शन किया
उरेन्द्र साहू पत्रकार 9302034542
सीएमडीसी अध्यक्ष गिरीश देवांगन राजिम पहुंच राजीव लोचन मंदिर का दर्शन किया
कोपरा / महाशिवरात्रि के अवसर पर छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री गिरीश देवांगन राजीम पहुंचे,राजिम पहुंचने पर कांग्रेस नेता भुनेश्वर सिन्हा व भूपेश शर्मा के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री देवांगन का आत्मीय स्वागत गुलाब व फूलों से राजीव लोचन मंदिर प्रांगण में की गई, तत्पश्चात श्री देवांगन राजिम लोचन मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की,इस दौरान उन्होंने राजिम माघी पुन्नी मेला के सफल आयोजन हेतु समस्त शासन, प्रशासन एवं आम जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया,श्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आज प्रदेश के सबसे बड़े सस्पेंशन ब्रिज का लोकार्पण किया,साथ ही जनता को समर्पित किया यहां राजीम ही नहीं संपूर्ण छत्तीसगढ़ हेतु विशेष उपलब्धि है ,लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले में खनिज की अपार संभावनाएं हैं गरियाबंद जिला रत्न भूमि हैं आने वाले समय में विभिन्न दौरा कर क्षेत्र नई संभावनाओं को तलाशन की दिशा में काम किया जाएगा है,इस दौरान भुनेश्वर सिन्हा ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी,संगठन पर भी चर्चा हुई व जल्द जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा करने आमंत्रित भी किया जिसे श्री देवांगन ने सहर्ष जल्द आने आश्वासन भी दिया श्री देवांगन साथ कांग्रेस के युवा नेता भुनेश्वर सेना भूपेश शर्मा ,विकास देवांगन ,कुणाल गोस्वामी ,अश्वनी सोनकर,सुयश देवांगन, टिंकू निषाद,सोनू निषाद व बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।