स्काउटिंग जीवन अविस्मरणीय होता है – डीएसपी निशा सिन्हा
-उरेन्द्र साहू कोपरा 9302034542
कोपरा / राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के कारण राज्यपाल पुरस्कार जांच परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित किया गया जिसके अंतिम दिवस तृतीय सोपान एवं राज्य पुरस्कार के संपूर्ण पाठ्यक्रम के लिखित मौखिक और प्रायोगिक जांच परीक्षा उदाहरणार्थ टेंट पंचिंग ,अनुमान लगाना ,प्राथमिक उपचार ,सिगनलिंग, फाइनरिंग ,दक्षता पदक की ली गई जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर एवं जिला सचिव रोमन लाल साहू के मार्गदर्शन में डी ओ सी स्काउट आशीष कुमार साहू एवं डी ओ सी गाइड श्रीमती सीमा साहू के नेतृत्व में उक्त जांच परीक्षा संपन्न हुई स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडेन पावेल के जन्म दिवस के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया शिविर संचालक खोड़स राम कश्यप के द्वारा उनके जीवन और उनके स्काउटिंग के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए चिंतन करने के लिए प्रेरित किया गया राज्य मुख्यालय द्वारा नियुक्त शिविर संचालक खोड़स राम कश्यप एवं सहायक श्रीमती मंजूषा साहू द्वारा विधिवत जांच परीक्षा ली गई
जिसके समापन अवसर पर गरियाबंद जिला के डीएसपी निशा सिन्हा जिला क्रीड़ा अधिकारी यू के नेताम सरपंच ग्राम पंचायत मजरकट्टा भूपेंद्र ध्रुव उप सरपंच सोहन निषाद के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे इस अवसर पर निशा सिन्हा ने कहा की ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थी जीवन के लिए चिर स्मरणीय होता है स्काउटिंग बच्चों को नैतिकता अनुशासन सेवा भावना सिखाती है उन्होंने अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी अंतिम दिवस”ध्वज अवतरण ,राष्ट्रगान के साथ जांच परीक्षा संपन्न हुई जिसमे डीटीसी अर्जुन धनंजय सिन्हा, जिला टेक्निकल प्रभारी चैतन्य कुमार यदु , जिला क्वाटर मास्टर प्रेम लाल साहू, विकासखंड सचिव राम प्रसाद साहू, शिव सिंह कंवर ,लुकेश्वर प्रधान परीक्षक सुनील देशलहरे ,दुर्गेश कुमार साहू स्काउट एवं गाइड प्रभारी नीरज बघेल सुरेश वर्मा गिरवर यादव, अनिल सलाम देशराम धनुषधारी हीरऊ राम साहू गोपेश्वरी साहू योगिता यादव अंजू डेकर शिप्रा लाल सविता सिन्हा सर्विस रोवर रेंजर यशवंत साहू अर्चना चक्रधारी लोकेश्वर भारती यादराम यादव वारुणी चक्रधारी आदि उपस्थित थे।