छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल खिलाड़ी कृष्णा हुए सम्मानित विधायक के हाथों से लोकेश सिन्हा ( गरियाबंद - जिला ब्यूरो ) 0 Spread the love इतिहास बना: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चमक बिखेरने वाला खिलाड़ी कृष्णा राजिम माघी पून्नी मेला में विधायक के हाथों हुआ सम्मानितगरियाबंद- राजिम माघी पुन्नी मेला में गरियाबंद के वॉलीबॉल खिलाड़ी कृष्णा ठाकुर पिता जयंत ठाकुर का सम्मान स्कूल शिक्षा विभाग जिला द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में गरियाबंद के कृष्णा ठाकुर जो कि वेस्ट बंगाल के वर्धमान में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ टीम से प्रतिनिधित्व किया था,कृष्णा ठाकुर चयन भिलाई के पंथ स्टेडियम में ट्रायल के आधार पर हुवा था,कृष्णा अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के 12 सदस्यीय टीम में अपना स्थान वेस्ट बंगाल के लिए सुनिश्चित कर लिया। यह होनहार खिलाड़ी छोटे से ग्राम आमदी का रहने वाला है,कठिन परिश्रम करने वाला यह नन्हा खिलाड़ी रोज सुबह शाम 8 घंटा पसीना बहाकर यह यह सफलता अर्जित किया है। राजिम पुन्नी मेला में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक माननीय धनेंद्र साहू के हांथो पुरस्कृत होकर ग्राम आमदी का नाम रोशन किया है। कृष्णा ठाकुर के पिता ने जयंत ठाकुर ने कहा ये मेरे लिए और मेरे ग्राम आमदी सहित ज़िला के लिए गर्व की बात है मै भी वालीबाल का खिलाड़ी रहा हूँ और स्कूल समय में मैंने भी वालीबाल खेला और मेरी शुरू से यही तमन्ना रही है की मै एक दिन राष्ट्रीय स्तर पर अपने गाँव और ज़िले का नाम रौशन कर सकूँ पर ये हो ना पाया पर आज मेरे बेटे ने मेरी ये इच्छा पूरी कर दी मैंने उसे खेल के साथ पढ़ाई दोनो के लिए उत्साहित किया जब मेरा बेटा ये उपलब्धि पा सकता है तो ज़िले के हर घर का बच्चा ये कर सकता है , हमारे ज़िले में सभी खेल के प्रति बच्चे उत्साहित रहते है, हर वो व्यक्ति जो ईमानदारी से पुरी लगन के साथ कड़ी मेहनत करता है, वह व्यक्ति अपने जीवन में सफल जरुर होता है या फिर सफलता के नजदीक पहुँच जाता है, लोग कई बार ये सोचकर आगे बढ़ते कि शायद किस्मत उनका साथ देगी. पर यकीन मानिये किस्मत भी उन्ही का साथ देती है जो कड़ी मेहनत करना जानते है. आपके जीवन में किया गया कठिन परिश्रम ही आपको सफलता के चरण तक पहुंचाता है. आपने ऐसे कई लोगो को जानते होंगे जो बिना किसी परिश्रम के जीवन में सफल होना चाहते है पर ये भी एक कड़वा सच है कि वे जीवन में कभी सफल नही हो पाते. अगर आप में क़ाबिलियत है तो सफलता एक ना दिन आपके कदम चूमेगी मै कृष्णा के कोच एवं उनके सभी सीनियर खिलाड़ियों का धन्यवाद करता हूँ कृष्णा के सफलता एवम सम्मान में जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ,जिला खेल अधिकारी उत्तर नेताम, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल एवम गरियाबंद के समस्त सीनियर एवम जूनियर वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने बधाई दी। Post Views: 78 Continue Reading Previous शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुचबहाल मे विदाई समारोह का आयोजनNext श्रद्धालुओं की मन लुभा रही प्रसिद्ध राजिम मेला More Stories छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर *शिक्षिका गंगा शरण पासी अपनी अगली पुस्तक किन्नर समाज से बहिष्कृत क्यों हैं* शिवशंकर सोनपिपरे 0 छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर राष्ट्रीय सम्पादकीय *इंडियन फेडरेशन फॉर वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ दिल्ली 1950) में शिवशंकर सोनपीपरे सचिव (केंद्र) नियुक्त* …. शिवशंकर सोनपिपरे 0 छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर *राजेश मूणत ने पश्चिम विस के विकास कार्यों का लिया हिसाब… समीक्षा बैठक में निगम-पीडब्लूडी अफसरों की पीठ भी ठोंकी… कहा- दिक्कत हो तो हमें बताएं* शिवशंकर सोनपिपरे 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ