गुस्साए किसानों ने कौन्दकेरा बिजली विभाग का किया घेराव,जेई को बर्खास्त व दो कर्मचारियों को हटाने की मांग
उरेन्द्र साहू कोपरा / बिजली कटौती और उगाही का आरोप लगाते हुए गुस्साए किसानों ने कौन्दकेरा बिजली विभाग का घेराव कर जमकर नारेबाजी की साथ जेई को बर्खास्त करने और बिजली सप्लाई को सुचारू रुप से मांग की है। वही किसानों के समर्थन में ब्लॉक् कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने समर्थन दिया।
फिंगेश्वर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूपेश साहू ने कहा कि जेई लोकेश ठाकुर ने किसानों पर बिजली चोरी, ओवरलोड, पीडी कराने के नाम पर लाखों रुपये की उगाही करते है। भाजपा माइंडेट पदाधिकारी जो आज भी जमे हुए हैं वह कांग्रेस सरकार की छवि को बदनाम करने में तुले हुए हैं यह हम कतई बर्दास्त नहीं करेंगे साहू आगे कहा कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है इसी आक्रोश के कारण बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान ने जेई को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं । साथ ही दो कर्मचारियों को हटाने की मांग की । वहीं ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को फर्जी मुकदमा का भय दिखाकर वसूली करते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत आक्रोश व्याप्त है । इसके साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ किसानो ने कहा कि उनको अस्थाई कनेक्शन का छः हजार रुपये लिया गया है। और सर्वे के लिए पन्ना साहू ने हर किसान से एक हजार रुपया लिया है। वही एक कर्मचारी योगेश चंद्राकर उपभोक्ता के साथ बत्तमीजी के साथ और ड्यूटी समय शराब का सेवन कर उपभोक्ताओं ,एवं किसानों को अनर्गल बाते करता है । वही ई एम के शुक्ला ने अस्वाशन दिया है की उनके विरूद्ध दिया गए आवेदन की निष्पक्ष जांच कर ।दोषी पाए जाने पर बर्खास्त की कार्यवाही की जाएगी। हमारे संवाददाता द्वारा पूछा गया कि खुद के सरकार में आंदोलन करना क्यो पड़ा । तो ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू ने कहा कि – सरकार चाहे किसी की हो अन्याय बर्दास्त नही किया जाएगा। यही हमारी पार्टी की मूल विचार धारा है।
■ इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रुप से किसानों के साथ रूपेश साहू, रामगुलाल साहू,डोंगर सिंह मरकाम, करीम खान, कोमल साहू तरीघाट, दुर्गा प्रसाद सिन्हा, मुकेश भारती, डेकेश्वर टंण्डन ,टीकम तारक, रोहित साहू, देवी साहू, देव प्रसाद बघेल, देवेन्द्र साहू, एसकुमार साहू,किरण टंडन, मुकेश मंडल, भागवत साहू , नेतराम सिन्हा, धनेश्वर साहू, डिगेश साहू उपसरपंच, जगमोहन यादव, मनोज सोनवानी, भूषण सेन, प्रीतम घृतलहरे, शिव साहू,अज्जू साहू, अनन्दी साहू, खेमू साहू, शेषनराण गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, राजेन्द सुर्यवंशी, जितेंद्र गुप्ता, शंकर साहू, दुष्यंत साहू, प्रीतम टंडन , हिच्छाराम, सनत चेलक, वीरेंद्र कुर्रे, गोलू टंडन, कामता परमार, हामेश्वर यादव, चतुर मंडल, चुम्मन साहू, सुवा मंडल, मोती लाल साहू, शेषनारायण गुप्ता, गीरवर सेन,रोहित साहू, चतूर मंडल, मूकेश मंडल, सनत टिकेश्वर, मनेजर काेसले ,हेमू साहू ,किरन टंडन, रामकुमार शर्मा, प्रितम कोसरेके साथ सैकड़ों किसान व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।