14 दिन की शराब बंदी में शराब पीने के लिए सुविधा उपलब्ध करवा रहे युवक को गोबरा नवापारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
मो-8770229548
नवापारा राजिम- राजिम माघी पुन्नी मेला के चलते 14 दिनों तक गोबरा नवापारा,राजिम, फिंगेश्वर, मगरलोड की शराब दुकानों को आबकारी विभाग द्वारा बंद कराया गया है। मगर शराब प्रेमी नगर के ही कुछ शराब कोचियों से शराब लाकर लगातार सेवन कर रहे हैं। इसी कड़ी में 14 दिन की शराब बंदी के बाद भी ग्राहकों को शराब पीने के लिए सुविधा सहित डिस्पोजल चखना उपलब्ध करवा रहे युवक को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर 36 (C) की कार्रवाई की है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोपेश्वर मेजर दिनांक 17 फरवरी को हमराह स्टाफ के साथ टाऊन भ्रमण अवैध जुआ, शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था। ग्राम भ्रमण के दौरान भ्रमण के जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि यादव जी ढाबा छांटा रोड में प्रदीप यादव नामक व्यक्ति अपने ढाबा में पानी, डिस्पोजल गिलास उपलब्ध कराकर शराब पीने की सुविधा मुहैया कराकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के जाकर रेड कार्यवाही किया शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये आरोपी प्रदीप यादव पिता नरेश यादव उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 02 साई नगर कालोनी नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा मुहैया देते पकडा गया जिसके कब्जे से एक पौवा देशी मदिरा मसाला 180 ML की शीशी मे करीब 100 ML शराब भरी हुई किमती 70 रूपये, 04 नग पानी पाऊच एवं 2 नग डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही हैं, को गवाह जितेंद्र यादव एवं अकलू राम के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा 36(C) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने व सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। मामले में गोबरा नवापारा पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(C) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।