गेरवा पुल के एप्रोच रोड से कई मकान प्रभावित

0
Spread the love

क़ोरबा। दर्रीखार में हसदेव बरॉज से प्रगतिनगर नदियाखड़ क्षेत्र में नवनिर्मित गेरवा पुल तक रोड निर्माण के दौरान कई मकान प्रभावित हुए हैं। प्रभावित लोगों ने विधायक जयसिंह अग्रवाल से मिलकर इस मामले की शिकायत की। विधायक ने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग और एनटीपीसी के अधिकारियों से सार्थक चर्चा करने के साथ मामले का समाधान कराने व प्रभावितों को राहत दिलाने हेतु प्रयास किया।वार्ड क्रमांक 53 के अंतर्गत हसदेव नदी पर गेरवाघाट नए पुल का निर्माण कराया गया है। दर्री की दिशा में एप्रोच रोड का निर्माण वर्तमान में किया जा रहा है। इसकी चौड़ाई बहुत ज्यादा होने से बड़ी संख्या में मकान चपेट में आ रहे हैं। हसदेव बरॉज से प्रगतिनगर तक इसकी चौड़ाई 16 मीटर और नदियाखड़ से गेरवा पुल तक 31 मीटर है। ज्यादा चौड़ाई होने से प्राथमिक शाला, उप स्वास्थ्य केंद्र, मंदिर और सामुदायिक भवन भी प्रभावित हो रहे हैं। पार्षद इस्माइल कुरैशी और नागरिकों ने विधायक श्री अग्रवाल से मिलकर बताया की एनटीपीसी राखड़ डेम के नीचे छोर से 15 मीटर की जगह छोड़कर सड़क निर्माण कराया जा रहा है। अगर यहां 5 मीटर की जगह छोड़ दी जाए, तो समस्या का हल निकल सकता है। ऐसा होने पर 1200 की जनसंख्या संभावित परेशानी से बच सकती है, जो यहां 1975 से निवासरत्‌ है। नागरिकों ने विधायक से कहा कि सड़क निर्माण से प्रभावित लोगों का व्यवस्थापन उसी गांव में कराने के साथ आर्थिक सहायता दिलाई जाए। श्री अग्रवाल ने नागरिकों की इस समस्या को गंभीरता से सुना। उन्होंने इस संबंध में अविलंब लोक निर्माण विभाग और एनटीपीसी प्रबंधन के अधिकारियों से चर्चा की तथा कलेक्टर को पत्राचार कर समस्या सुलझाने सार्थक पहल करने हेतु अनुशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed