सट्टा खिलाने वाले आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सट्टा खिलाने वाले 08 आरोपियो को गुरूर पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 9310 रू व सट्टा पट्टी को किया गया जप्त…

0
Spread the love

बालोद–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश बागड़े पर्यवेक्षण अधिकारी के निर्देशन मे अवैध जुआ सट्टा एवं अवैध शराब ब्रिकी रोकथाम रेड कार्यवाही हेतु टीम गठित कर थाना गुरूर पुलिस टाऊन/देहात भ्रमण पर निकला था

कि दिनांक 04.02.2022 को ग्राम भ्रमण के दौरान थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों पर जाकर रेड कार्यवाही कर सट्टा पट्टी नामक जुआ खिलाते आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी पुरानिक साहू के कब्जे से सट्टा पट्टी, पेन, व नगदी 250 रू, टीकम ध्रुर्वे के कब्जे से 300 रू, शिवकुमार साहू के कब्जे से 2270, नंदकुमार मेश्राम के कब्जे से 1570 रू, तोषण पुरी गोस्वामी के कब्जे से 1860 रू, खिलावन साहू के कब्जे से 1410 रू किसन सिन्हा के कब्जे से 550 रू, पुनारद साहू के कब्जे से 1100 रू कुल 9310 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा 4(क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी, सहायक उप निरीक्षक लोकेश्वर गंजीर, होमप्रकाश सलामे, भुजबल साहू प्रधान आरक्षक राजेश टंडन, नर्मदा कोठारी, आरक्षक राहूल गजपाल, गिवेन्द्र नेताम, प्रवीण राजपूत, चन्द्रशेखर, लेखराम, शेर अली, दिनेश नेताम, बेनीराम साहू, महिला आरक्षक महेश्वरी का सराहनीय योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपी :- 01 पुरानिक साहू पिता हरीराम उम्र 32 साल निवासी ग्राम टेंगनाबरपारा 02 टीकम धुर्वे पिता त्रिभुवन धुर्वे उम्र 23 साल निवासी ग्राम दानीटोला 03 शिवकुमार साहू पिता राजूराम उम्र 25 साल निवासी गुरूर 04 नंद कुमार मेश्राम पिता उदेराम 45 साल निवासी ग्राम कुम्हारखान 05 तोषणपुरी गोस्वामी पिता जागेश्वर पुरी उम्र 37 साल निवासी ग्राम दानीटोला 06 खिलावन साहू पिता शिवनारायण उम्र 54 साल निवासी गुरूर 07 किसन सिन्हा पिता डेरहाराम उम्र 52 साल निवासी ग्राम कन्हारपुरी 08 पुनारद साहू पिता तुलाराम उम्र 44 साल निवासी ग्राम ग्राम कन्हारपुरी।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed