विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर रोकथाम हेतु आयोजन
बालोद–विकास खंड गुरूर के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आज विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया गया समुदाय के लोगों को कैंसर रोग के निदान व बचाव हेतु जागरूकता लाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में उपस्थित आम जन व स्टॉफ के अधिकारी कर्मचारियों को वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जी आर रावटे द्वारा कैंसर रोग के प्रारंभिक लक्षण के अन्तर्गत जानकारी में बताया गया जिनमे लंबे समय से मुख एवम् गले में छाला एवम् गांठ जिनका उपचार से ठीक न होना भोजन निगलने व मुख खोलने में परेशानी, महिलाओं में सफेद पानी की शिकायत पेशाब में जलन व कमर के नीचे दर्द, मासिक धर्म बंद होने के बाद भी रक्त स्राव होना, स्तन में गांठ व किसी हिस्से में असामान्य परिवर्तन एवम् पेट का बढ़ना व किसी प्रकार का गांठ महसूस करना इनके अतिरिक्त बहुत से अन्य कारक हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ के बांबेश्वर द्वारा कैंसर के बचाव व रोकथाम के बारे में बताया गया कि धूम्रपान तंबाकू का सेवन न करें नियमित योगाभ्यास शरीर के वजन का नियंत्रण शराब का सेवन व अधिक धूप में रहने से बचे, लोगों से अपील किया गया कि उपरोक्त बातों को अमल में लाते हुए यदि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर स्वास्थ्य परामर्श लेवें उक्त अवसर पर संस्था के समस्त संस्था केअधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट