होलीक्रास गौशाला के वृद्घ कर्मचारी की हत्या

0
Spread the love

अंबिकापुर । होलीक्रॉस के फार्म हाऊस में गौशाला की देखरेख करने वाले कर्मचारी का शव सोमवार की सुबह तालाब में तैरता मिला। मृतक के कमर के हिस्से में नारियल की रस्सी से बड़ा पत्थर बांधकर लटकाया गया था। प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या के बाद शव को तालाब में डालने की आशंका है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से शव निकलवाकर पंचनामा, पोस्टमार्टम कराया है। मृतक शुक्रवार की शाम से लापता था। पुलिस ने हत्या व साक्ष्य छिपाने का अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।जानकारी के मुताबिक मूलतः दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टपरकेला निवासी बुद्घूराम खलखो पिता मंगना खलखो 60 वर्ष बीते दो-तीन वर्षों से अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ रोड में होलीक्रॉस कान्वेंट स्कूल के सामने स्थित होलीक्रॉस के फार्म हाऊस में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहकर गौशाला की देख रेख कर रहा था। बुद्घूराम का दामाद जेरोम होलीक्रॉस कान्वेंट स्कूल में बागवानी आदि की देख रेख व सफाई कार्य करता है। बुद्घूराम की पत्नी हरमनिया का कहना है कि उसका पति शुक्रवार की शाम को शराब लेने जाना बता घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि शुक्रवार की रात को अपने दामाद के साथ गौशाला में काम के लिए एक ड्रम लेकर बुद्घूराम वापस आया था, इसके बाद से वह लापता है। परिजन अपने स्तर पर उसकी खोजबीन करने में लगे थे। सोमवार की सुबह फार्म हाऊस परिसर में पीछे रहने वाले कर्मचारी संदीप ने तालाब में किसी व्यक्ति के लाश को तैरते देखा और फार्म हाऊस परिसर में रहने वाले अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। होलीक्रॉस कान्वेंट स्कूल के सुपरवाइजर प्रदीप कुमार को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने गांधीनगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।मौके पर सीएसपी रंजीत एक्का व गांधीनगर थाना प्रभारी घनश्याम कामड़े, एसआई सुरेश भगत पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। मृतक के कमर से रस्सी बंधी थी, जिसमें गौशाला के पास पड़ा लगभग 25-30 किलो वजनी पत्थर बंधा था। ऐसे में वृद्घ के हत्या की आशंका है। हत्या किसने और किन परिस्थितियों में की गई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस शव को पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद मृतक के पुत्र के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामले में धारा 302, 201 कायम कर लिया है, संदेही आरोपियों की तलाश जारी है।

पहली पत्नी से भी हैं दो बच्चे

पूछताछ में सामने आया कि मृतक की पहली पत्नी अमरमनी केरकेट्टा है, जिससे दो पुत्रियां हैं। मृतक का पहली पत्नी के पास आना-जाना नहीं था और वह दूसरा विवाह करने के बाद हरमनिया के साथ रहता था। दूसरी पत्नी से एक लड़का और एक लड़की है। लड़की का विवाह वह जेरोम से किया था, जो होलीक्रॉस स्कूल में बागवानी आदि की देखरेख व सफाई का काम करता है। सोमवार की सुबह तालाब में वृद्घ का शव मिलने के बाद से दामाद गायब है। इससे पुलिस उसे संदिग्ध मान रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed