सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर धूमधाम से मनाया गया गोबरा नवापारा थाना प्रभारी का जन्मदिन
-थाना स्टाफ के सभी अधिकारी कर्मचारी और आरक्षक हुए शामिल भी हुए शामिल
कृष्णा मेश्राम संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
1 फरवरी 2022
नवापारा राजिम-रायपुर जिले के सबसे बड़े थाना गोबरा नवापारा के थाना प्रभारी श्री बोधन साहू जी का जन्मदिन थाना परिसर में केक काटकर और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर मनाया गया।जन्मदिन के एक दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर छाये रहे गोबरा नवापारा थाना प्रभारी पूरे रायपुर जिले सहित नगर में चर्चा का विषय बने रहे। पूरे नगर के अधिकतर लोगों द्वारा फोन पर, सोशल मीडिया पर, सैकड़ो की तादात में बधाईयां दीं। थाना परिसर पर विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी के बीच थाना प्रभारी से केक कटवाकर उनका जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा बताया गया कि गोबरा नवापारा थाना प्रभारी निष्पक्षता रखते हैं व बडे़ ही सरल सहज हैं, कभी भी नवापारा के किसी भी व्यक्ति को बिना कारण परेशान नहीं किया, केवल अपराधी लोगों पर शिकंजा कसा। थाना गोबरा नवापारा के पहले भी आरंग ,अभनपुर सहित अनेक थाना के प्रभारी रहते हुए भी थाना अंतर्गत अपराध में लगाम लगाने में पूरी तरह कामयाब रहे ।इनके द्वारा गोबरा नवापारा नगर में समाज सेवक की तरह कार्य किया गया व सभी को जागरूक किया गया। कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिये लगातार 24 घंटे सेवा देकर परिवार की तरह व्यवस्था की है तथा हम सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज सेवा में सहयोग किया इसलिये इन को नवापारा की जनता इतना पसंद कर रही है। जन्मदिन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेन्स का विशेष रूप से पालन किया गया साथ ही जन्मदिन पर थाना प्रभारी बोधन साहू द्वारा भी कहा गया कि मुझे आज जो स्नेह व प्यार नवापारा नगर में मिला आप सब ने जिस प्रकार से मेरा जन्मदिन यादगार बनाया पूरी जिन्दगी भर यादगार रहेगा। आप सब का हमेशा आभारी रहूगा। जन्मदिन पर विशेष रूप से थाना प्रभारी ने सभी से अपील की कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहें, मास्क व साबुन हेन्डवॉस का उपयोग करके घर में ही रहें, स्वस्थ रहें तथा शासन के निर्देशों का पालन करते रहें। जन्मदिन के मौके पर थाना गोबरा नवापारा के समस्त स्टाफ सहित उप निरीक्षक, सहायक निरीक्षक आरक्षक, प्रधान आरक्षक सहित महिला आरक्षक एवं थाना स्टाफ मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में थाना प्रभारी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की